Thursday , January 16 2025
Breaking News

हेलमेट के लिए लाख रुपये का ट्रैफिक चालान! बिहार में ऐसी रसीद देख बाइक वाले का सिर चकराया

पटना.

अगर आप बाइक से कहीं जा रहे हैं तो हेलमेट के साथ-साथ अपने सभी कागजातों को दुरुस्सित कर अपने पास रखें वरना आपको एक लाख रुपये तक चालान कट सकते हैं। यकीन नहीं तो यह खबर पढ़िए जहां एक महिला एसआई ने एक बुलेट चालक से एक हजार के बदले एक लाख का चालान काट दिया। मामला सिल्क सिटी भागलपुर जिले के नवगछिया अंतर्गत कदवा थाना क्षेत्र का है।

इस मामले में वाहन मालिक रेजाबुल का कहना है कि 6 अप्रैल को वह अपने अन्य तीन साथी के साथ बुलेट से जा रहा था। तभी खैरपुर कदवा फोरलेन पर बने चौक पोस्ट पर यातायात पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। ट्रिपल लोडिंग होने की वजह से पुलिस ने उनका चालान काटा। उन्होंने बताया कि 1000 की जगह पर एक लाख का चालान कट गया है। रेजाबुल ने बताया कि जब मैं घर वापस आया तो चालान देखकर मैं घबड़ा गया। रेजाबुल ने कहा कि इसके बाद मैं पुनः इसकी शिकायत लेकर कदवा थाना अध्यक्ष के पास पहुंचा

थानाध्यक्ष ने एसपी को लिखा पत्र
नवगछिया थानाध्यक्ष ने नवगछिया पुलिस अधीक्षक के नाम से आवेदन लिखकर परिवहन विभाग में चालान को सही करवाने की गुहार लगाईं। कदवा थाना अध्यक्ष रणधीर प्रसाद सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए आवेदन में कहा है कि वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट का जुर्माना भरने में पासवर्ड गलत अंकित हो जाने के कारण 1000 के बदले एक लाख का चालान कट गया है। वही गाड़ी बीआर 43 टी 5881 मोहम्मद आफताब के नाम से रजिस्टर्ड है जो धनसहपुर मधेपुरा का रहने वाला है। इसलिए इस गलत चालान को दुरुस्त किया जाय।

डीटीओ अधिकारी ने कहा यह मेरा मामला नहीं
इस संबंध में परिवहन अधिकारी जनार्दन कुमार ने कहा कि यह मेरा मामला नहीं है। पीड़ित को यातायात थाना में जाकर अपने मामले को सुलझाना चाहिए। या तो वह आदमी एक लाख का जुर्माना भरेगा या फिर त्रुटी को सही करवाएगा।

About rishi pandit

Check Also

मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर खुद की लिखी किताब का किया विमोचन

लखनऊ  बसपा सुप्रीमों मायावती बुधवार से 69 साल की हो गईं। इस मौके पर उन्होंने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *