Sunday , December 22 2024
Breaking News

पहले चरण का चुनाव प्रचार अंतिम चरण की ओर, सहारनपुर में CM योगी ने भरी हुंकार

लखनऊ
देश में आम चुनाव के लिए पहले चरण में चुनाव प्रचार जोरों-शोरों से चल रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में पहले चरण का चुनाव प्रचार अंतिम चरण की ओर है। अगले हफ्ते बुधवार को चुनाव प्रचार थम जाएगा और शुक्रवार यानी 19 अप्रैल को पहले चरण में वोटिंग होगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर भी चुनाव होंगे। इनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत सीट शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में कानून व्यस्था एक बड़ा मुद्दा बनकर सामने आया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार जनसभाओं में लोगों को इस बात की याद दिलाते नजर आ रहे हैं कि पहले सूबे में कानून व्यवस्था कैसी थी और अब कैसी है।

सहारनपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माफिया प्रदेश की व्यवस्था तय नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि माफिया वहीं जाएगा, जहां उसकी जगह है। कोई समझौता नहीं करेंगे। सीएम योगी ने कहा कि व्यापारियों और बेटियों की सुरक्षा को खतरा बनेगा तो जीरो टोलरेंस की नीति के तहत तय कर दिया गया है कि उसको मिट्टी भी नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि आप देख रहे होंगे कि कोई जेल में, जहन्नुम में, और बाकी जो बचे हुए हैं वो स्वयं ही राम नाम सत्य की यात्रा पर निकल गए हैं।
 
योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा के लोग कैसे उनके सामने दुम दबाकर चलते थे। कांग्रेस के लोग कैसे नतमस्तक हुआ करते थे। मुख्तार अंसारी का बिना नाम लिए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब ये चलते थे तो मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के काफिले रुक जाया करते थे। उन्होंने कहा कि सरकार बदली हमने काफिले बंद कर दिए और फिर उनकी गर्मी को शांत कर दिया गया। जिनकी गर्मी शांत हो चुकी हैं। ये जातिवादि लोग फिर से पैदा करने में लगे हुए हैं।

कानून व्यवस्था पर प्रधानमंत्री मोदी भी कर चुके हैं तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कानून व्यवस्था पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हमारे योगी जी तो कानून व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहने देंगे। बता दें कि देश में 7 चरणों में लोकसभा के चुनाव होने हैं। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठवां चरण 25 मई और सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा। 4 जून को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।

About rishi pandit

Check Also

बिहार-पटना में कमीशन के लिए दवा दुकानदार और स्टाफ से मारपीट के बाद फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार और तीसरा फरार

पटना। पटना में अशोक राजपथ स्थित भोजपुर फार्मा में दुकानदार और उसके स्टाफ के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *