Madhya pradesh dhar dhar bhohjshala survey 22nd day of ongoing survey in bhohjshala muslim community offered namaz: digi desk/BHN/धार/ मध्य प्रदेश के धार जिले की भोजशाला में एएसआई का सर्वे जारी है। शुक्रवार को 22वां दिन था। सुबह 6 बजे सर्वे टीम भोजशाला पहुंच गई थी। इधर धार शहर काजी ने सर्वे पर बताया कि कोर्ट ने खुदाई को लेकर कोर्ट में मांग की गई थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
बता दें कि शुक्रवार होने की वजह से मुस्लिम समाज भोजशाला में नमाज पढ़ने पहुंचा था। इस दौरान भोजशाला परिसर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। भोजशाला में नमाज को देखते हुए आज एएसआई की टीम सुबह 6:00 बजे पहुंची थी और दोपहर 12:00 बजे सर्वे पूरा करके निकल गई। नमाज अदा करने पहुंचे धार के शहर काज़ी ने सर्व को लेकर संतुष्टि जाहिर की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम समुदाय ने सर्व रोकने के लिए याचिका दायर नहीं की थी, जबकि भोजशाला में सर्वे के नाम पर जो 10-15 फीट के गड्ढों की खुदाई चल रही थी उसे रोकने के लिए मांग की थी। जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया।