दमोह,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार दमोह जिले में शुक्रवार शाम अचानक गरज के साथ बारिश होने लगी। इस दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र के पलंदी चौराहा पर एक मकान का काम कर रहे मजदूरों पर आकाशीय बिजली गिरी। एक मजदूर की मौत हो गई। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भी लाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना में नोहटा थाना के शीशपुर पटी गांव निवासी राजकुमार पिता किसउ रैकवार, 22 वर्ष, की मौत हो गई। घटना की जानकारी देते हुए उसके साथी हरिप्रसाद रैकवार ने बताया कि हम सात मजदूर पलंदी चौराहा पर एक मकान में पानी की टंकी रखने के लिए फाउंडेशन बनाने का काम कर रहे थे। शाम करीब साढ़े चार बजे आकाशीय बिजली राजकुमार पर गिरी। इससे वह झुलस गया। उसे तत्काल ही इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। दूसरी घटना देहात थाना के बांसा गांव के समीप हुई। जहां खेत में काम करते समय रविंद्र पिता सुरेश पाल 27 पर आकाशीय बिजली गिरने से वह घायल हो गया। उसे तत्काल ही इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले आठ दिन से लगातार बेमौसम बारिश होने के साथ ही आकाशीय बिजली गिर रही है। अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।