Friday , May 17 2024
Breaking News

बनारस में ऑनलाइन ट्रैफिक चालान के कई नए मामले आए सामने

वाराणसी

यूपी के वाराणसी में यातायात का उल्‍लंघन करने वालों से जुड़े रोचक मामले सामने आए हैं। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से किया जाने वाला ऑनलाइन चालान लोगों के जीवन के राज भी खोलने लगी है। जो ई चालान घरवालों को भेजा जा रहा है, उसमें लगी फोटो को लेकर परिवार में कई सवाल खड़े होने लगे हैं। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, ई चालान में सबूत के तौर पर फोटो क्लिक की जाती है। इससे साबित हो जाता है कि लोगों ने किस नियम को और कहां तोड़ा है। ई चालान पर फोटो होने की वजह से कोई भी झूठ नहीं बोल सकता है कि उसने ट्रैफिक का उल्‍लंघन नहीं किया है।
 
पिता ने लगाई जमकर फटकार
मंडुवाडीह रेलवे स्‍टेशन के पास रहने वाला एक छात्र बनारस हिंदू विश्‍वविद्यालय में पढ़ता है। वह पिता की बाइक लेकर घर से बाहर गया था। बाइक चलाते दौरान वह सिगरेट पी रहा था और उसने लाल बत्‍ती का उल्‍लंघन कर दिया। फिर क्‍या। उसकी गाड़ी का चालान हो गया। बाइक का रजिस्‍ट्रेशन पिता के नाम पर था तो उनके मोबाइल फोन पर ई चालान का मैसज गया। अब तो युवकी शामत आ गई। चालान में सिगरेट पीते बेटे की फोटो देखकर पिता ने उसे जमकर फटकार लगाई।

About rishi pandit

Check Also

कानपुर में महिला शॉपिंग कर लौट रही इस दौरान सुनसान सड़क पर एक युवक ने उसके साथ रेप की कोशिश की

 कानपुर कानपुर (Kanpur) में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला शॉपिंग कर लौट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *