20 वर्ष से सांसद हैं भाजपा प्रत्याशी, मां नर्मदा का जल कब आ कर मिलेगा…बताएं


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ पिछले 20 वर्षो से गणेश सिंह सतना लोकसभा क्षेत्र के सांसद हैं, और लगभग इतने ही कार्यकाल से मप्र में भाजपा की सरकार है, पिछले 10 वर्ष में केन्द्र में भी भाजपा सत्ता मे आसीन है, मै भी कई वर्षो से सुन रहा हूं कि बरगी का जल सतना आ रहा है, पर कहां तक पहुंचा और मां नर्मदा का पानी सतना वासियों को कब तक मिलेगा, मंदाकिनी नदी में मां नर्मदा का नीर कब आकर मिलेगा इसका जवाब मौजूदा सांसद क्यो नहीं दे रहे हैं। उक्त प्रश्र को कांग्रेस प्रत्याशी एंव सतना विधायक सिद्वार्थ कुशवाहा ने मैहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जनसभाओं को संबोधित करते हुए पूछा। श्री कुशवाहा ने कहा कि बरगी का पानी किसान की खेत तक लाने में 700 करोड़ की योजना कमीशन व दलाली की भेंट चढ़ा गई। यह दुर्भाग्य है कि आज बगैर पानी लाये ही 3 हजार करोड़ की लागत में इस योजना को ला कर खड़ा कर दिया। आगे उन्होने कहा कि विकास की दुहाई देने वालों की यही गांरटी है। सतना लोकसभा क्षेत्र के किसान परेशान है पिछले 6 माह से 140 ट्रांसफार्मर जले हैं पर सांसद खुशहाली की गारंटी दे रहे हैं। किसानो को विधानसभा चुनाव में एमएसपी की 2700 रूपये गेहूं की व 3100 धान की गारंटी देने वाले भाजपा नेता अब किस गारंटी की बात कर रहे है। श्री कुशवाहा ने कहा कि उक्त सवालों के जवाब जनता मांग रही है। उसी जनता के सवालो को वे मंच पर रख रहे हैं।
ये है हमारा गारंटी कार्ड
कांग्रेस प्रत्याशी सिद्वार्थ कुशवाहा ने कहा कि भाजपाई क्या गारंटी दे रहे हैं असल गारंटी तो हम दे रहे हैं, जिसमें हर शिक्षित युवा की पहली नौकरी पक्की होगी जो कि युवा न्याय होगा, नारी न्याय के नाम पर प्रत्येक गरीब परिवार की महिला को 1 लाख रूपए प्रत्येक वर्ष, हिस्सेदारी न्याय के तहत सामाजिक वा आर्थिक समानता के लिए हर व्यक्ति हर वर्ग की गिनती, कर्ज माफी और एमएसपी की कानूनी गारंटी जो कि स्वामीनाथन फार्मूले वाली होगी, श्रमिक न्याय करते हुए हम कम से कम मजदूरी प्रतिदिन की 400 रूपए देंगे जो कि मनरेगा में भी लागू होगा।
आपका स्नेह और जन समर्थन दिलाएगा विजय
श्री कुशवाहा ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से आम जन का स्नेह और जन समर्थन मिल रहा है वह मुझे बेहद ही प्रोत्साहित कर रहा है। आपके आर्शीवाद से ही विजय का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। श्री कुशवाहा ने कहा वह दिन दूर नहीं है जब सतना लोकसभा के मेरे परिवार के लोग आर्शीवाद स्वरूप मत कांग्रेस और मुझे देगें और दिल्ली में सतना की आवाज बुलंद करने का काम करेंगे।
माता शारदा के दरबार टेका माथा, लिया आर्शीवाद
कांग्रेस प्रत्याशी एवं सतना विधायक सिद्वार्थ कुशवाहा बुधवार को मैहर जिले के जनसंपर्क में पहुंचे, सर्वप्रथम उन्होने माता शारदा के दर्शन कर चरणो में मत्था टेका और समूचे क्षेत्र के लिए खुशहाली का आर्शीवाद मांगा। इसके बाद मैहर में कांग्रेस कार्यालय के शुभारंभ के बाद के अलग-अलग क्षेत्रों में मेल मुलाकात और जन सभा को संबोधित किया। इस दौरान श्री कुशवाहा मांइस मोड़, बरा खुर्द, जोवा, बड़ारी, गोरइया, रिवारा, मौदहा, लटागांव, कुड़वा, आमातारा, अजवाइन, सलैया, देवरी, ककरा, अमगार, सरलानगर, बम्हनी कोठी, डेल्हा, पिपरा डोली पहुंचे।
इनका भी मिला साथ
जन संपर्क व आम सभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सिद्वार्थ कुशवाहा के साथ मुख्य रूप से मैहर जिलाध्यक्ष धर्मेश घई, पूर्व प्रत्याशी मनीष पटेल, पुष्पराज सिंह, नागेन्द्र नाथ बड़गईंया, चुणाभान बड़ालिया, प्रभात द्विवेदी, रावेन्द्र प्रताप सिंह, सोमदत्त साकेत, अमृतलाल पटेल, बैजनाथ कुशवाहा, पुष्पेन्द्र सिंह, मिंटू सिंह, उदयभान सिंह, चन्द्रभान सिंह, मुन्ना दाहिया, दिनेश गौतम, विनोद गर्ग, जितेन्द्र कुशवाहा, पंकज कुशवाहा, दयाराम पटेल, दुर्गेश सोनी, कन्हैया बंसल, कैलाश केवट, रमेश विश्वकर्मा, रामसरोज कुशवाह के अलाव आमजन मौजूद रहे।