Friday , May 10 2024
Breaking News

मधुमक्खियों के हमले में 25 से ज्यादा श्रद्धालू घायल

जशपुरनगर

सरहुल पूजा स्थल के डिपु बगीचा मे धुआँ से भड़के मधुमक्खियों ने श्रद्धांलुओं पर हमला कर दिया जिसमें  25 से अधिक लोगों के घायल होने की बात सामने आई है। घायलो को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है यहाँ कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। घटना दोपहर लगभग 12 बजे की है।

घटना के समय डिपू बगीचा मे जिले भर से एकत्र हुए आदिवासी समाज के बैगा हवन पूजन कर रहे थे और हवन के धुएँ से ही मधुमक्खी भड़क गए और उस दौरान पूजा रहे श्रद्धालुओं पर मधुमक्तियों ने हमला कर दिया जिसमें 25 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए हैं जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। उल्लेखनीय हैं कि इस पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होने वाले थे, लेकिन इस घटना के बाद वे यहां नहीं आ रहे है।

About rishi pandit

Check Also

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति व्यक्त किया आभार

  रायपुर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने प्रदेश में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *