Thursday , January 16 2025
Breaking News

उदयपुर में सेमिनार से लौट रहे डॉक्टरों की कार पलटी, चार गंभीर रूप से घायल

उदयपुर.

शहर के प्रमुख गीतांजलि अस्पताल के चार युवा डॉक्टर रविवार शाम कार पलटने से गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में चारों डॉक्टरों का उपचार चल रहा है। एक सेमिनार में भाग लेकर लौट रहे अस्पताल के 8 डॉक्टर दो कारों से खाना खाने शोभागपुरा चौराहे से पुराना आरटीओ ऑफिस की तरफ जा रहे थे तभी रास्ते में आगे चल रही एक कार पलट गई।

कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि उसका एक पहिया निकलकर दूर जा गिरा और गाड़ी की छत नीचे और पहिए ऊपर हो गए। पीछे चल रही दूसरी कार में बैठे डॉक्टरों ने अपने साथी घायल डॉक्टरों को राहगीरों की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। घायल डॉक्टरों में दो नेफ्रोलॉजी, एक गायनिक और एक जनरल सर्जरी विभाग में कार्यरत हैं। कार पलटने की सूचना मिलने पर सुखेर पुलिस ने दुर्घटना स्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया।

About rishi pandit

Check Also

सीएम योगी ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर दिए कई निर्देश, 29 जनवरी को 8-10 करोड़ श्रद्धालु कर सकते है स्नान

लखनऊ/प्रयागराज  महाकुंभ मेला के पहले अमृत स्नान के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद सरकार आगे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *