Tuesday , May 21 2024
Breaking News

7.25 करोड़ में बिका बेहद यूनीक मोबाइल नंबर, 22 लाख से शुरू हुई थी बोली

दुबई

अमीर लोगों के लिए शौक बड़ी चीज होती है। इसका ताजा नमूना दुबई में देखने को मिला। यहां 'The Most Noble Numbers' के चैरिटी ऑक्शन (नीलामी) में एक यूनीक नंबर के लिए गजब की बोली लगी। इस यूनीक नंबर में सात बार '7' है। यह फैंसी नंबर 058-7777777 है। खलीज टाइम्स के अनुसार इस नंबर के लिए तगड़ी बिडिंग हुई और में यह AED 3,200,000 (करीब 7.25 करोड़ रुपये) में बिका।

21 एक्सक्लूसिव मोबाइल नंबर्स की नीलामी
रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम द्वारा शुरू किए गए Dh1 बिलियन मदर्स एंडॉमेंट कैंपेन को सपोर्ट करने के लिए टोटल 10 फैंसी कार नंबर प्लेट और 21 एक्सक्लूसिव मोबाइल नंबर्स की नीलामी की गई। इसमें 7 सीरीज वाले खास नंबर पर बोली लगाने वालों के बीच सबसे तगड़ा कॉम्पटिशन देखने को मिला।

22 लाख रुपये से शुरू हुई बोली
खलीज टाइम्स के अनुसार इस यूनीक नंबर के लिए बोली AED 100,000 (लगभग 22 लाख रुपये) से शुरू हुई और कुछ ही सेकंड्स में इसमें काफी तेजी आ गई। इसी तरह, 7 नंबर वाले दूसरे नंबर्स पर भी बिडर्स के बीच तगड़ा कॉम्पटिशन देखा गया। ऑक्शन में एक और यूनीक नंबर 054-5555555 को भी AED 2.875 मिलियन की भारी कीमत पर खरीदा गया।

65 करोड़ रुपये के कार नंबर प्लेट्स की सेल
इस नीलामी में कुल AED 38.095 मिलियन (लगभग 86 करोड़ रुपये) से अधिक की रकम जुटाई गई। इसमें कार नंबर प्लेटों की सेल AED 29 मिलियन (लगभग 65 करोड़ रुपये) रही। इसके अलावा टेलिकॉम कंपनियों Etisalat and du के स्पेशल नंबर्स से क्रमशः AED 4.135 मिलियन (लगभग 9 करोड़ रुपये) और AED 4.935 मिलियन (लगभग 11 करोड़ रुपये) मिले। बताते चलें कि पिछले साल दुबई नंबर प्लेट की नीलामी तब सुर्खियों में आई थी जब प्लेट 'P7' 55 मिलियन AED (लगभग 124 करोड़ रुपये) में बिकी थी।

About rishi pandit

Check Also

ताइवान के नए राष्ट्रपति ने चीन से सैन्य धमकियां न देने का अनुरोध किया

ताइवान के नए राष्ट्रपति ने चीन से सैन्य धमकियां न देने का अनुरोध किया चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *