Saturday , May 3 2025
Breaking News

वाहन जांच के दौरान झारखंड-पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर लाखों रुपए किए जब्त, लोकसभा चुनाव को लेकर Jharkhand पुलिस एक्टिव

धनबाद
धनबाद लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। चुनाव में ब्लैक मनी का उपयोग न हो सके इसे लेकर इंटर स्टेट, इंटर जिला चेकपोस्ट बनाये गये है जहां 24 घण्टे वाहन जांच की जा रही है।

झारखंड बंगाल इंटर स्टेट बॉर्डर धनबाद के मैथन चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने 34 लाख 74 हजार 9 सौ रुपये केश बरामद किया। टाटा के हैरियर गाड़ी संख्या WB 40 AX 6001 से पश्चिम बंगाल से झारखंड के हजारीबाग नगद ले जाया जा रहा था। पुलिस पूछताछ के अनुसार बताया गया कि झारखंड के हजारीबाग में केश ले जाया जा रहा था। जांच में कैश बजाज कंपनी के आयरन के डब्बे बरामद किया गया है। वहीं, जब्त कैश को इनकम टैक्स की टीम जांच कर रही है।

गौरतलब है कि अभी हाल ही में गिरिडीह में ईसरी बाज़ार स्थित अरगाघाट के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नगदी बरामद किया है। पुलिस ने विभिन्न वाहनों को चेक करने दौरान अलग- अलग लोगों से लगभग 29 लाख रुपये जब्त किए गए। इसे जब्त करते हुए जांच हेतु अग्रतेर कार्रवाई हेतू भेज दिया गया है।

 

About rishi pandit

Check Also

सलूंबर से 27 बांग्लादेशी डिटेन, पूछताछ कर रही पुलिस

सलूंबर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा बढ़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *