Saturday , October 5 2024
Breaking News

मोदी ने चुरू में चुनावी रैली की, कहा- तीसरे कार्यकाल के लिए जनता से मौके की मांग करते हुए अपने कामकाज गिनाए

चुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजस्थान के चुरू में चुनावी रैली की। पीएम मोदी ने तीसरे कार्यकाल के लिए जनता से मौके की मांग करते हुए अपने कामकाज गिनाए। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि अब तक जो उन्होंने काम किया है वह सिर्फ ट्रेलर है। उन्होंने इसे खाने की थाली से पहले परोसे जाने वाला एपिटाइजर बताया। प्रधानमंत्री तीन तलाक की प्रथा को खत्म किए जाने का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है। पीएम मोदी ने कहा, 'जो अब तक हुआ है वह ट्रेलर है। आज कल बड़े हॉटल में खाना खाते हैं तो पहले एपिटाइजर लेकर आते हैं। कभी लगता है कि यार पेट भर गया खाना क्या खाएंगे। मोदी ने जो किया है वह ऐपेटाइजर है अभी तो पूरी थाली आनी बाकी है। बहुत कुछ करना है, बहुत सपने बाकी हैं। हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है।' पीएम मोदी ने याद किया कि किस तरह उन्होंने बालाकोट स्ट्राइक के बाद चुरू की धरती से ही कहा था कि देश को रुकने और झुकने नहीं देंगे। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा गया था। पीएम ने कहा कि नया भारत देश में घुसकर मारता है।

पीएम मोदी ने रैली में  धारा 370 खत्म किए जाने से लेकर तीन तलाक पर रोक तक का जिक्र किया। उन्होंने तीन तलाक की वजह से मुस्लिम परिवारों को होने वाली दिक्कतों का जिक्र करते हुए कहा, 'तीन तलाक पर कानून हमारी मुस्लिम बहनों की मदद कर रहा है। मेरी मुलमान माताएं बहनें समझे यह तीन तलाक आपके जीवन पर तो खतरा था ही, मेरी मुस्लिम बेटियों के सिर पर तलवार लटकती रहती थी मोदी ने आपकी रक्षा तो की ही है, मोदी ने हर मुस्लिम परिवार की भी रक्षा की है।'

पीएम ने कहा, 'मुस्लिम परिवार का वह पिता सोचता था कि बेटी की शादी करके भेजा तो है, दो-तीन बच्चे हो जाएंगे उसके बाद वह तीन तलाक करके भेज देगा तो मैं बेटी को कैसे संभालूं। भाई को लगता था कि तीन तलाक के कारण बहन वापस आ गई तो परिवार कैसे चलेगा। मां को लगता था कि यदि बेटी को लौटा दिया तो उसकी जिंदगी का क्या होगा। पूरा परिवार तीन तलाक के नाम पर लटकती तलवार के नीचे जीवन गुजारता था। मोदी ने सिर्फ मुस्लिम बहनों की नहीं, मुस्लिम परिवारों की जिंदगी को बचाया है।'

पीएम कांग्रेस पर तुष्टिकरण का भी आरोप लगाया और कहा कि कोर्ट में हलफनामा देकर भगवान राम को काल्पनिक बताया था। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले अयोध्या में राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा हुई। पूरा देश प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मना रहा था लेकिन कांग्रेस पार्टी खुलेआम हमारी आस्था का अपमान कर रही थी। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की सभी इकाइयों से कहा कि अयोध्या की चर्चा हो तो मुंह पर ताला लगा लेना। उनको लगने लगा है कि राम का नाम लिया तो पता नहीं कब राम-राम हो जाए।'

 

About rishi pandit

Check Also

बिहार में छठ पूजा के लिए फ्लाइट के किराए में दोगुनी बढ़ोतरी

पटना  शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है। कई लोग अपने अपने शहर  व गांव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *