Monday , April 14 2025
Breaking News

MP: सिरफिरे प्रेमी ने युवती और उसके रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या की, फिर खुद को गोली मारकर किया खत्म

Madhya pradesh indore indore news crazy lover shot girl and friend then shot himself: digi desk/BHN/ इंदौर/ भंवरकुआ थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे प्रेमी ने एक तरफा प्यार में लड़की और उसके रिश्तेदार को गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने खुद को एक काॅलेज परिसर में जाकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

यह घटना स्वामी नारायण मंदिर की है। जूनी इंदौर में रहने वाली युवती स्नेहा जाट महाराजा रणजीत सिंह काॅलेज की छात्रा है। वह अपने रिश्तेदार दीपक जाट के साथ मंदिर आई थी। इस बीच मंदिर परिसर में युवक अभिषेक पिता आत्माराम यादव आया। वह स्नेहा को चाहता था और प्रपोज भी किया था। बताया जा रहा है कि स्नेहा की उससे मित्रता थी। बाद में उनसे बातचीत बंद कर दी थी।  इससे अभिषेक नाराज था। उसने युवती को जान से मारने की धमकी भी दी थी। परिजनों को यह बात स्नेहा ने बताई थी। बताते है कि आरोपी अभिषेेक  स्नेहा और उसका भाई दीपक समझौते के लिए मंदिर परिसर में मिले थे।

मंदिर परिसर में आने के बाद अभिषेक ने स्नेहा से बहस शुरू कर दी।  विवाद बढ़ गया और आरोपी ने पिस्तौल निकाल कर पहले युवती को गोली मारी। उसका रिश्तेदार दीपक बचाने आया तो उसे भी अभिषेक ने गोली मार दी। इसके बाद वह भाग गया। स्नेहा और दीपक लहुलुहान हालत में परिसर में गिर पड़े। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी। 

अभिषेक ने काॅलेज में जाकर खुद को गोली मारी

दोनो को गोली मारने के बाद आरोपी अभिषेक अरिहंत काॅलेज मेें घुसा और महिला गार्ड से कहा कि मुझे घबराहट हो रही है और पानी पीना हैै। गार्ड ने प्याऊ के बारे मेें बताया, लेकिन वह दूसरी तरफ भागने लगा। गार्ड ने उसे रोकना चाहा, लेकिन फिर उसने खुद को गोली मार ली। गोली चलने से काॅलेज मेें सनसनी फैल गई, क्योकि उस वक्त परिसर में छात्र और छात्राएं मौजूद थे। गोली लगते ही आरोपी फर्श पर गिर पड़ा और कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर जब्त कर ली है।  आरोपी अभिषेक सिहोर का रहने वाला था। फिलहाल वह द्वारकापुरी में रहता था।

About rishi pandit

Check Also

आंबेडकर जयंती उत्सव कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम मोहन यादव, महू भी जाएंगे

महू भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश में राजनीतिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *