Friday , May 17 2024
Breaking News

जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने कैमरे के सामने आकर पति का संदेश पढ़ा

नई दिल्ली
जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने गुरुवार एक बार फिर कैमरे के सामने आकर पति का संदेश पढ़ा। जेल से भेजे गए संदेश को सुनाते हुए सुनीता ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि केजरीवाल ने विधायकों को जनता की सेवा में जुटे रहने को कहा है। हालांकि, इस बीच ऐसा कुछ भी दिखा जिसको लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर जोरदार पलटवार किया है।

दरअसल, सुनीता केजरीवाल के पीछे दीवार पर भगत सिंह और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बीच केजरीवाल की जेल वाली तस्वीर लगी नजर आई। यह पहली बार है आम आदमी पार्टी ने दोनों महापुरुषों के बीच केजरीवाल की तस्वीर लगाई है। भारतीय जनता पार्टी ने इसको लेकर आक्रामक रुख अपना लिया है। खबर लिखे जाने तक आम आदमी पार्टी की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली थी।

दिल्ली भाजपा के आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा गया, 'जब नाश मनुज पर छाता है पहले विवेक मर जाता है। आपियों के लिए यह लाइन इन दिनों एकदम सटीक बैठ रही है। शराब की दलाली खा कर, घोटाले कर जेल पहुंचा शराब का सरगना केजरीवाल अब अपनी तुलना शहीद भगत सिंह जी से और बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी से करने लगा है। आखिर कोई इतना आत्ममुग्ध कैसे हो सकता है?' भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा, 'बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद ए आजम भगत सिंह के साथ अरविंद केजरीवाल का फोटो लगाना बहुत ही गलत व अपमानजनक। एक आदमी जो शराब माफिया के केस में आरोपी हैं उसकी फोटो बाबा साहेब के समकक्ष लगाना शर्मनाक। AAP का ये अपराध अक्षम्य है।'

सुनीता केजरीवाल ने क्या कहा?
केजरीवाल की पत्नी ने वर्चुअल पीसी में कहा, 'मैं सुनीता केजरीवाल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी। आप के केजरीवाल ने सभी विधायकों के लिए जेल से संदेश भेजा है। मैं जेल हूं में इस वजह से मेरे किसी दिल्लीवलों को तकलीफ नहीं होना चाहिए। हर विधायक इलाके का दौरा करे। उनसे पूछे कि उनको कोई समस्या तो नहीं है। जिसकी समस्या हो उसे दूर करो। मैं सिर्फ सरकारी विभागों की समस्या का समाधान करने की बात नहीं कर रहा है। हमें बाकी समस्याओं के समाधान करने की जरूरत है। दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरा परिवार है। मेरे परिवार में कोई किसी भी वजह से दुखी नहीं होना चाहिए। भगवान सबका भला करें।'

 

About rishi pandit

Check Also

उत्तर प्रदेश में छठे चरण के लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरे 162 उम्मीदवारों में से 38 पर आपराधिक मामले दर्ज

लखनऊ उत्तर प्रदेश में छठे चरण के लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरे 162 उम्मीदवारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *