Sunday , October 6 2024
Breaking News

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सीएम की मौजूदगी में भरा नामांकन, चित्तौड़गढ़ में रैली में उमड़ा जनसैलाब

चित्तौड़गढ़.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौडगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी सीपी जोशी ने अपना नामांकन भर दिया। नामांकन से पूर्व ईनाणी सेंटर में विशाल नामांकन रैली का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा, राजेन्द्र राठौड़, श्रीचंद कृपलानी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जनसमूह उपस्थित था।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा इस पांडाल में उमड़ा जनसैलाब प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के प्रति आपके प्रेम और स्नेह को दर्शा रहा है। इसी के बल पर चित्तौड़गढ में प्रचंड बहुमत से जीत की हैट्रिक लगेगी, इसका पूरा भरोसा है। उन्होंने जोशी द्वारा करवाए गए विकास कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि आने वाले दिनों में और भी कई विकास कार्य क्षेत्र में किए जाएंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने चित्तौड़गढ़ में हुए विकास कार्यों के बारे में बताते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि विकास के जो काम इन दस सालों में हुए, वह काम कांग्रेस की सरकारें पचास सालों में भी नहीं कर पाई। मोदी सरकार में रेलवे, हाईवे, एयरपोर्ट लेकर ग्रामीण व शहरी विकास तक हर क्षेत्र में विकास हुआ, देश को परिवार मानकर गरीब कल्याण से लेकर किसान सम्मान, महिला सशक्तिकरण और युवाओं के उत्थान के लिए सरकार ने काम किया है।

ईनाणी सिटी सेंटर से निकली नामांकन यात्रा में सीपी जोशी समेत पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी, चन्द्रभान सिंह आक्या, कमलेश पुरोहित, पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट जीप में सवार होकर भव्य रैली के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। इसके बाद सभा स्थल पर पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री और राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुश्री गिरिजा व्यास के भतीजे विवेक व्यास को भाजपा की सदस्यता दिलवाई। विवेक कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं।

About rishi pandit

Check Also

भरतपुर जिले में स्कूल बस में घुसकर बदमाशों ने छात्राओं से की शर्मनाक हरकत, फाड़े कपड़े, छात्रों से की मारपीट

भरतपुर भरतपुर जिले में 'अपराधियों में खौफ और आमजन में विश्वास' वाला राजस्थान पुलिस का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *