औरंगाबाद
औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल की छात्रा सेजल कुमारी ने बिहार स्तर पर संयुक्त रूप से पांचवा स्थान प्राप्त किया है। उसे मैट्रिक की परीक्षा में 484 अंक मिले हैं। सेजल के पिता सुरेंद्र चौधरी टोला सेवक हैं वहीं मां प्रमिला देवी घर पर ही रहती हैं। सेजल के बिहार स्तर पर पांचवा स्थान प्राप्त करने पर घर में जश्न का माहौल है। सुरेंद्र चौधरी बताते हैं कि वह शुरू से ही शिक्षा को लेकर जागरूक रहे हैं।
वर्ष 2010 में जब टोला सेवक बने तो उन्हें शिक्षा का असली महत्व पता चला। उन्होंने अपनी पुत्री की पढ़ाई पर लगातार ध्यान दिया और उसे पढ़ने से कभी भी नहीं रोका। सेजल बताती है कि मैंने घंटे गिन कर पढ़ाई नहीं की है बल्कि हमेशा जरूरत के हिसाब से पढ़ाई करती हूं। मैं स्थानीय हाई स्कूल में पढ़ रही थी और घर से थोड़ी ही दूरी पर एक कोचिंग का संचालन होता है जहां पढ़ने जाती थी। इससे मुझे काफी मदद मिली। मेरी इच्छा शिक्षिका बनने की है। मेरे पिता टोला सेवक हैं और उनको देखकर मैं शिक्षिका बनने के लिए प्रेरित हुई हूं। मैं प्रयास करूंगी कि इससे भी बेहतर अंक आगे प्राप्त करूं। सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि उनकी दो पुत्रियां सेजल कुमारी और जान्हवी कुमारी है तथा एक बेटा रितिक कुमार जो काफी छोटा है। उनकी इच्छा है कि उनकी पुत्री आगे भविष्य में बेहतर पढ़ाई करे तथा और नाम रोशन करे। बिहार स्तर पर पांचवा स्थान प्राप्त कर उसने न सिर्फ बारुण का नाम आगे बढ़ाया है बल्कि जिले का भी नाम गौरवान्वित हुआ है।