जिले में 5 परीक्षा केन्द्र बनाये गये
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ परीक्षा नियंत्रक प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा समूह-2 (उपसमूह-4) के अंतर्गत सहायक संपरीक्षक, कनिष्ठ सहायक, सहायक डाटा एंट्री आपरेटर व अन्य पदों की संयुक्त भर्ती परीक्षा वर्ष-2020 का आयोजन 29 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक किया जायेगा। सतना जिले में परीक्षा के लिये 5 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिनमें आदित्य कॉलेज आॅफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस-1 महादेवा रोड शेरगंज सतना, आदित्य कॉलेज आॅफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस-2 महादेवा रोड शेरगंज, श्री रामाकृष्णा कॉलेज आॅफ कामर्स एण्ड साइंस सतना, एकेएस यूनिवर्सिटी शेरगंज सतना-1 और एकेएस यूनिवर्सिटी शेरगंज सतना-2 शामिल है। परीक्षा का आॅनलाईन आयोजन 2 पालियों में (सुबह 9 से 12 तक एवं दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक) निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर किया जायेगा। परीक्षार्थियों के परीक्षा केन्द्रों पर रिपोर्टिंग का समय परीक्षा समय से एक घण्टे पहले नियत किया गया है।
कलेक्टर अजय कटेसरिया ने परीक्षा संचालन एवं व्यवस्था के लिये अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह को सहायक समन्वयक और डिप्टी कलेक्टर प्रशांत त्रिपाठी, एसडीएम सिटी राजेश शाही और संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते को प्रशासनिक आब्जर्वर बनाया गया है। सभी परीक्षा केन्द्रों के लिये दो-दो प्राध्यापकों को आब्जर्वर बनाया गया है। परीक्षा कार्य संचालन एवं व्यवस्थाओं के संबंध में गुरूवार को कलेक्ट्रेट कक्ष क्रमांक-17 में ब्रीफिंग बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
यूनिट हेडक्वार्टर कोटा अंतर्गत सैनिकों की भर्ती 22 फरवरी से
यूनिट हेडक्वार्टर कोटा के अंतर्गत सेवारत सैनिकों,भूतपूर्व सैनिकों,युद्ध में शहीद विधवाओं के बच्चों एवं सगे भाईयों की भर्ती, सामान्य ड्यूटी तथा ट्रेडमैन कैटेगरी की भर्ती 22 फरवरी से 30 मई 2021 तक 1. सिंगल ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर में आयोजित होगी। इस संबंध की विस्तृत जानकारी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।