जयपुर.
कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी प्रतापसिंह खाचरियावास आज सेंट्रल पार्क के योगा कैंप में शामिल हुए, इस दौरान विधायक कालीचरण सर्राफ और भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा से उनकी सुखद मुलाकात हुई। खाचरियावास के साथ गर्मजोशी से मिलकर भाजपा के वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री कालीचरण सर्राफ ने कहा कि ये भी हमारे ही हैं।
ध्यान रहे कि कालीचरण सर्राफ और प्रतापसिंह खाचरियावास किसी जमाने में साथ मिलकर जनता के कई मुद्दों पर आंदोलन भी कर चुके हैं। कांग्रेस प्रत्याशी प्रतापसिंह खाचरियावास ने यहां मौजूद भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा से भी आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि मंजू जी उम्र में मुझसे बहुत बड़ी हैं और मेरी बड़ी बहन की तरह हैं। जयपुर प्यार और प्रेम की ठाकुर गोविंददेवजी की नगरी है, यहां नफरत के लिए कोई जगह नहीं है। हम सब गंगा-जमुनी तहजीब से प्यार और प्रेम से चुनाव लड़ रहे हैं और वह हमेशा बना रहेगा। हम सब भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और आगे भी करते रहेंगे।