Sunday , July 20 2025
Breaking News

MP: छेड़छाड़ से परेशान किशोरी ने लगाई फांसी, नोट में लिखा- आनंद गलत फोटो कर रहा है वायरल

Madhya pradesh damoh troubled by molestation a teenage girl hanged herself in tendukheda damoh wrote in the suicide note that anand was taking wrong damoh news: digi desk/BHN/दमोह/ दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली कक्षा 12वीं की 17 वर्षीय किशोरी ने छेड़खानी से परेशान होकर फांसी लगा ली। घटना गुरुवार रात की है। किशोरी के माता-पिता किसी कार्यक्रम में शामिल होने बाहर गए थे। रात में लौटे तो बेटी कमरे में फंदे पर लटकी मिली।

पुलिस के मुताबिक किशोरी ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। उसमें किसी आनंद नाम के युवक पर परेशान करने का आरोप है। किशोरी ने लिखा कि उसका गलत फोटो वायरल किया गया है। इस बात से वह परेशान है। माता-पिता किशोरी को तेंदूखेड़ा अस्पताल ले गए। वहां के डॉक्टरों ने किशोरी मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर तेंदूखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। सुसाइड नोट जब्त कर लिया है। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

म्मी पापा मुझे माफ करना, मैं दुनिया से दूर जा रही हूं
किशोरी ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है- “मम्मी-पापा आनंद मुझे 3 सालों से परेशान कर रहा है। जबरदस्ती बात करने को मजबूर कर रहा है। मैंने मना किया है, तो मेरी उल्टी-सीधी फोटो वायरल कर रहा है। मुझे माफ करना मम्मी-पापा आपसे मुझे झूठ बोलना पड़ा। मैं दुनिया से बहुत दूर जा रही हूं। मुझे माफ कर देना।

About rishi pandit

Check Also

तहसील कार्यालय में तय समय पर मौजूद रहेंगे अधिकारी, सुबह 10 से शाम 6 तक ड्यूटी अनिवार्य

जबलपुर  वीआइपी दौरे और लॉ एंड ऑर्डर के चलते प्रभावित होने वाले राजस्व प्रकरणों की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *