Sunday , April 28 2024
Breaking News

मादा चीता ज्वाला ने पहली बार भारत की धरती पर 29 मार्च 2023 में चार शावकों को जन्म दिया था

श्योपुर
 कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ज्वाला द्वारा जन्मे शावक को आज 29 मार्च को एक साल पूरा हुआ । इस दिन कूनो प्रबंधन द्वारा खुशी मनाई जाएगी साथ ही शावक का एक वीडियाे भी रिलीज किया जाएगा।

बता दें कि, 17 सितंबर को नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला ने पहली बार भारत की धरती पर चार शावकों को जन्म दिया था। इसमें से तीन की मौत हो गई एक शेष बचा है जो अब जो 29 को एक साल का हो गया । जिसकी खुशी कूनो प्रबंधन द्वारा मिठाई वितरण कर मनाई जाएगी।

प्रबंधन का कहना है कि चीता पूरी तरह स्वस्थ है। अठखेलियां करते हुए उसका एक वीडियो भी रिलीज किया जाएगा। 27 मार्च को शासा की मौत हो गई थी, इसके बाद आज 29 मार्च को कूनो प्रबंधन ने ज्वाला द्वारा शावकों को जन्म देने की जानकारी दी थी।

ज्वाला ने चार शावकों को जन्म दिया गया था, भीषण गर्मी के चलते दो माह बाद ही तीन शावकों की मौत हो गई थी। एक मात्र जीवित बचे शावक को उस समय बमुश्किल विशेषज्ञों की निगरानी में उपचार के बाद बचाया जा सका था, जो 29 को एक साल का हो गया । अभी कूनो नेशनल पार्क में 14 शावक हैं।

About rishi pandit

Check Also

चुनाव ड्यूटी करके लौट रहे महिला शिक्षक और भाई की मौत, पति गंभीर

कटनी मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट से चुनाव ड्यूटी करके लौट रहे एक महिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *