Thursday , January 16 2025
Breaking News

LIC ने दुनिया की दिग्गज कंपनियों को पछाड़ा, बनी नंबर-1, जानें कितना हुआ लाभ

नई दिल्‍ली
 बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) अंतरराष्‍ट्रीयस्तर पर सबसे मजबूत बीमा ब्रांड के रूप में उभरी है। ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस 100 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, एलआईसी का ब्रांड मूल्य 9.8 अरब अमेरिकी डॉलर पर बना हुआ है। साथ ही ब्रांड स्ट्रेंथ इंडेक्स स्कोर 88.3 और संबद्ध एएए ब्रांड स्ट्रेंथ रेटिंग भी है।

 ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस के बयान के अनुसार, एलआईसी के बाद सूची में कैथे लाइफ इंश्योरेंस को दूसरे सबसे मजबूत ब्रांड के रूप में दर्शाया गया है। कैथे लाइफ इंश्योरेंस का ब्रांड मूल्य नौ फीसदी बढ़कर 4.9 अरब डॉलर हो गया है। इसके बाद एनआरएमए इंश्योरेंस है, जिसका ब्रांड मूल्य 82 फीसदी बढ़कर 1.3 अरब डॉलर हो गया है।

ग्‍लोबल ल‍िस्‍ट में चीन का दबदबा

बयान के अनुसार, चीन के बीमा ब्रांड ने ग्‍लोबल रैंकिंग में अपना दबदबा बनाए रखा है। पिंग एन ब्रांड मूल्य में चार फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 33.6 अरब डॉलर के साथ अग्रणी है। इसके बाद चाइना लाइफ इंश्योरेंस और सीपीआईसी तीसरे और पांचवें स्थान पर हैं।

एलआईसी के दम के पीछे ये वजहें

एलआईसी इंडिया ने वित्त वर्ष 2022-23 में 39,090 करोड़ रुपये का उच्चतम पहले वर्ष का प्रीमियम संग्रह हासिल किया, जबकि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने 15,197 करोड़ रुपये और 10,970 करोड़ रुपये का नया प्रीमियम संग्रह हासिल कर निजी क्षेत्र का नेतृत्व किया।

सरकार ने अगस्त, 2022 से प्रभावी एलआईसी कर्मचारियों के लिए 17 फीसदी वेतन संशोधन को मंजूरी दी थी। इससे 1,10,000 से अधिक कर्मचारियों को लाभ हुआ। एलआईसी के शेयर भी 1,175 रुपये के सर्वकालिक ऊंचे स्तर पर पहुंच गया, जिससे यह भारत की सबसे मूल्यवान सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (पीएसयू) बन गई। इसने बाजार मूल्यांकन में एसबीआई को पछाड़कर पांचवीं सबसे मूल्यवान भारतीय सूचीबद्ध कंपनी के रूप में अपनी स्थिति फिर से हासिल कर ली।

About rishi pandit

Check Also

रुपया 86 के नीचे, सेंसेक्स 800 अंक गिरा, निवेशकों के ₹4.53 लाख करोड़ स्वाहा

मुंबई भारत में रुपए की गिरावट लगातार जारी है और आज यह डॉलर के मुकाबले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *