Saturday , April 27 2024
Breaking News

Shahdol: पिकनिक मनाने गये चार लोगों की सोन नदी में डूबने से मौत

  • भाईदूज पर हुआ दर्दनाक हादसा
  • मृतकों में दो जुड़वां बहनें भी
  • हादसे के बाद गांव मेंं मातम
  • आठ लोग गये थे पिकनिक मनाने

शहडोल/उमरिया (नव स्वदेश)। शहडोल संभाग के उमरिया जिला अंतर्गत ग्राम टिकुरी स्थित सोन नदी में भाईदूज के दिन पिकनिक मनाने गये आठ लोग हादसे का शिकार हो गये। इस दर्दनाक घटना में दो जुड़वां बहनों समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया। दोपहर हुई इस घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया और नदी में डूबे लोगों की तलाश शुरू कर दी गई। देर शाम तक नदी से चार लोगों के शव बरामद कर लिए गये तथा उनका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

भारी पड़ गई पिकनिक

शहडोल व उमरिया संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार उमरिया जिला के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टिकुरी स्थित सोन नदी की चकदही धार मे बुधवार की दोपहर शहडोल से आठ लोग पिकनिक मनाने गये थे। लगभग डेढ़ बजे शहडोल निवासी पायल सिंह 19 वर्ष पुत्री बुद्धसेन सिंह नाम की लड़की सोन नदी मे गई जहाँ वह डूबने लगी। उसे डूबता देख उसकी बहन पलक सिंह उम्र 19 वर्ष जो कि जुड़वां सगी बहनें है, सहित पंकज सिंह 20 वर्ष, शशांक श्रीवास्तव लगभग 20 वर्ष सोन नदी की धार मे पहुंच गए। तीनों लोग पायल सिंह को बचाने के प्रयास में जुट गये परंतु पानी गहरा होने व तेज धार में उनकी कोशिश विफल हो गई। इस दौरान वे सब भी पानी में डूब गये जिससे उनकी मौत हो गई।

एनडीआरएफ के जवानों ने निकाले शव

इस हादसे की खबर ग्रामीणों ने तत्काल तहसीलदार को दी। तहसील दार ने मौके पर एनडीआरएफ की टीम को राहत व बचाव कार्य के लिए रवाना किया। कई घंटो की मेहनत के बाद बचाव दल ने चार लोगों के शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इनका कहना है

शहडोल से आठ लोग पिकनिक मनाने टिकुरी गांव स्थित सोन नदी पर पहुंचे थे। नहाते समय एक लड़की तेज धार में फंस गई और उसे बचाने के लिए उसकी बहन समेत तीन युवक भी नदी में कूद पड़े। हादसे में चारों की मौत हो गई है।

भूपेंद्र पंत, चौकी प्रभारी घुनघुटी

About rishi pandit

Check Also

छात्रा से दोस्ती कर बताया धर्म परिवर्तन का दबाव, आरोपित अल्फेस खान गिरफ्तार

इंदौर  गुजराती कालेज में लव जिहाद का मामला सामने आया है। छोटी ग्वालटोली पुलिस ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *