Thursday , January 16 2025
Breaking News

बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो लगी पिचकारियों की डिमांड

कानपुर
होली का त्योहार हर किसी के लिए उत्साह लेकर आता है. बच्चें होली से पहले रंग, कलर स्प्रे, गुब्बारे एवं पिचकारियां लेने बाजार पहुंच रहे हैं. बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो लगी पिचकारियों की डिमांड है. इस बार बच्चों को कार्टून वाली पिचकारीओं की जगह मोदी, योगी वाली पिचकारी खरीद रहे हैं. दुकानदार किशनलाल ने बताया की चुनाव की वजह से इस बार डिमांड ज्यादा है. 300 से लेकर 400 तक की पिचकारियां बिक रही हैं. इसके अलावा बिहार की थोक मंडी में बच्चों और युवाओं के लिए इस बार होली बाजार में मोदी पिचकारी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. जिला सहित प्रखंड स्तर के बाजारों में नरेंद्र मोदी की फोटोवाली पिचकारी, मुखौटा सहित अन्य सामग्री मौजूद है.

काशी में लुभा रही त्रिशूल और फरसे वाली पिचकारी, बच्चों में क्रेज
इस बार मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए बाजार ने मोदी पिकचारी लॉन्च की है. थोक मंडी के दुकानदारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को भुनाने के लिए बड़ी संख्या में मोदी पिचकारी का ऑर्डर लगा रखा है. बुलडोजर के स्टीकर वाली पिचकारी 50 से 350 रुपये की बिक रही हैं.
 
बुलडोजर के स्टीकर वाली पिचकारियों की धूम
रंगों का पर्व होली 25 मार्च को उल्लास के साथ मनाया जाएगा. इसके लिए बाजार में रंग-बिरंगी पिचकारियों और रंग-गुलाल की दुकानें सज गई हैं. पिचकारियों में बच्चों के लिए अनेक वैरायटियां हैं, वहीं बड़ों के लिए हर्बल रंग और गुलाल दुकानों पर मौजूद हैं. बच्चों के लिए खास तौर पर टैंक गन, डोरेमॉन, पिचकू पिचकारी, छोटा भीम और मोटू-पतलू की अनेक वैरायटियां मौजूद हैं, वहीं लंबे पाइप वाली पिचकारी भी बाजार में बिकने आई है. 

About rishi pandit

Check Also

राजस्थान-राज्य में 31 एम-सेण्ड इकाइयों की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू, प्रमुख सचिव बोले-‘निवेश और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे’

जयपुर। खान एवं भूविज्ञान विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री टी. रविकान्त ने बताया है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *