Thursday , January 16 2025
Breaking News

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सईद अहमद का निधन

लाहौर
पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान और अपने समय के धुरंधर बल्लेबाज सईद अहमद का यहां 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। अहमद ने 41 टेस्ट खेलकर पांच शतक और 16 अर्धशतक समेत 2991 रन बनाये थे।

उन्होंने आफ स्पिन गेंदबाजी से 22 विकेट भी लिये थे। उन्होंने 1958 में ब्रिजटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट के जरिये पदार्पण किया था। उन्होंने आखिरी मैच 1972 . 73 के दौरे पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला था।

उनके कैरियर का हालांकि उस दौरे पर विवादित अंत हुआ। पाकिस्तान बोर्ड का मानना था कि सिडनी की हरी भरी पिच पर डेनिस लिली का सामना करने से बचने के लिये उन्होंने कमर की चोट का झूठा बहाना बनाया। अहमद को अनुशासन कारणों से दौरे से बुला लिया गया और फिर पाकिस्तान के लिये कभी उनका चयन नहीं हुआ। सईद के सौतेले भाई युनूस अहमद ने भी पाकिस्तान के लिये चार टेस्ट खेले थे।

 

About rishi pandit

Check Also

कोनेरू हम्पी नॉर्वे शतरंज महिला टूर्नामेंट में भाग लेगी

स्टवान्गर  मौजूदा विश्व रैपिड शतरंज चैंपियन और भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी मई में नॉर्वे शतरंज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *