Sunday , September 29 2024
Breaking News

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 36 चुनाव समितियां गठित कर जिम्मेदारी सौंपी

रायपुर

सूबे की सभी 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा ने भारी वोटों से जीत हासिल करने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए लोकसभा चुनाव में हर मोर्चे पर विरोधी पार्टियों से चार कदम आगे रहने के लिए रणनीति भी बनाई जा रही है। इसी के मद्देनजर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश सह-प्रभारी नितिन नबीन की मौजूदगी में 36 समितियों के पदाधिकारियों और कार्यकतार्ओं के साथ रणनीति तैयार की गई।

प्रदेश सह-प्रभारी नबीन ने करीब चार घंटे चली बैठक में सभी पदाधिकारियों और कार्यकतार्ओं से प्रदेश की सभी 11 सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति और उसके क्रियान्वन की समीक्षा की। प्रदेश सह-प्रभारी नबीन ने भाजपा की चुनाव प्रबंध समिति, चुनाव कार्यालय, काल सेंटर, कार्यालय प्रबंधन, मीडिया विभाग, मीडिया संपर्क, विज्ञापन अभियान, वीडियो वेन, सोशल मीडिया व हाईटेक अभियान, डिजिटल विभाग, वाहन, प्रवास, अतिथि विभाग, न्यायिक मामले व चुनाव आयोग, प्रलेखीकरण, साहित्य सामग्री निर्माण, साहित्य छपवाना, प्रचार सामग्री व साहित्य वितरण, भाषण बिंदु, सांस्कृतिक, विशेष संपर्क, प्रवासी कार्यकर्ता, महिला अभियान, युवा अभियान, एससी अभियान, एसटी अभियान, झुग्गी झोपड़ी अभियान, सामाजिक सपंर्क अभियान, लाभार्थी अभियान, संकल्प पत्र अभियान समिति की बैठकों में सभी पदाधिकारी और कार्यकतार्ओं से चर्चा कर संगठनात्मक कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। समीक्षा के बाद उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह ने भी कार्यकतार्ओं का मार्गदर्शन किया।

भाजपा ने लोकसभा चुनाव को 36 चुनाव समितियां गठित कर जिम्मेदारी सौंपी है। चुनाव समितियों के चुनावी कार्यों की हर सप्ताह समीक्षा की जाती है। समितियों के कार्यों पर प्रदेश भाजपा संगठन के उच्च नेताओं से लेकर प्रदेश चुनाव प्रभारी तक नजर रखते हैं। हर सप्ताह होने वाली समीक्षा के दौरान समितियों के पदाधिकारियों, संयोजकों, सह संयोजकों के कार्यों में कमी पाए जाने पर आगे की रणनीति बताकर किस तरह से जमीन मजबूत करना है, इस बारे में बताया जाता है।

About rishi pandit

Check Also

नल जल योजना के तहत हर घर में पहुंचाए नल कनेक्शन : अग्रवाल

रायपुर जिले में नल जल योजना के तहत हर घर तक नल कनेक्शन पहुंचाने की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *