Tuesday , June 25 2024
Breaking News

National Voters Day : कल लॉन्च होगा डिजिटल वोटर आईडी कार्ड, जानें कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

National Voters Day 2021:digi desk/BHN/ वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) अब डिजिटल होने जा रहा है। चुनाव आयोग (Election Commission) कल राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) पर ई-ईपीआईसी (e-EPIC) (इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो पहचान पत्र) (Electronic Electoral Photo Identity Card) शुरू करने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार डिजिटल ईपीआईसी (Digital EPIC) पांच राज्यों असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा से पहले देशभर के मतदाताओं के लिए उपलब्ध हो जाएगी। पोल पैनल ने ई-ईपीआईसी (e-EPIC) को दो चरणों में शुरू करेगा। पहला चरण 25 से 31 जनवरी तक रहेगा, जहां नए मतदाता जिन्होंने वोटर आईडी के लिए आवेदन किया है। साथ ही फॉर्म-6 में अपना मोबाइल नंबर डाला है। वे अपने मोबाइल नंबर को प्रमाणित कर ई-ईपीआईसी डाउनलोड कर सकेंगे। दूसरा चरण एक फरवरी से शुरू होगा, जहां सामान्य मतदाता आवेदन कर सकते हैं। एक पोल पैनल अधिकारी ने कहा कि जिन सभी ने अपने मोबाइल नंबर दिए है। वे लिंक के माध्यम से ई-ईपीआईसी डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या है ई-ईपीआईसी ?

ई-ईपीआईसी (e-EPIC) एक गैर संपादन योग्य सुरक्षित पोर्टेबल दस्तावेज प्रारूप है। जिसमें फोटो, सुरक्षिक क्यूआर कोड, सीरियल नंबर आदि होगा। इससे मोबाइल एप या वेबाइसट के https://voterportal.eci.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

कर्ज तले दबी बेस्ट ने बीएमसी से 1400 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की मांगी

मुंबई  आर्थिक संकट से घिरी बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई ऐंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) ने बीएमसी से 1400 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *