Friday , May 17 2024
Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस रविवार को, जिले की लाड़ली से मुख्यमंत्री करेंगे संवाद

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सतना की लाड़ली से संवाद करेंगे। सीएम से संवाद के लिये सोहावल परियोजना अंतर्गत धौरहरा निवासी आकांक्षा दाहिया का नाम चुना गया है। आकांक्षा कन्या धवारी स्कूल में कक्षा 11वीं की छात्रा होने के साथ-साथ लाड़ली लक्ष्मी भी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा वर्चुअल माध्यम से 435 आँगनवाड़ी केन्द्र भवन और 12 वन स्टॉप सेंटर का लोकार्पण किया जायेगा। इसी प्रकार बालिका सशक्तिकरण के लिये पुस्तिका पंख का विमोचन, शौर्या दल की बालिकाओं, वन स्टाप सेंटर की महिलाओं, प्रशासक एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति का वितरण होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री योजना से लाभान्वित बालिकाओं से लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से संवाद भी करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना और मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को राशि का वितरण करने के साथ लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बालिकाओं से संवाद भी करेंगे। मिंटो हाल भोपाल के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण जिला स्तर पर एनआईसी कलेक्ट्रेट एवं ब्लाक स्तर पर भीे देखा जा सकेगा।

बोले सीएम- हर साल 5 विद्यार्थियों को मिलेगा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पराक्रम पुरस्कार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पराक्रमपूर्ण तथा उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदेश के पाँच विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पराक्रम पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उनका स्मरण करते हुए कहा कि देश को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए नेताजी ने विदेश जाकर आजाद हिन्द फौज का गठन किया। इस पराक्रम के परिणामस्वरूप अंग्रेज देश छोड़ने के लिए विवश हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती की प्रति वर्ष पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

 

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *