Thursday , January 16 2025
Breaking News

विभाजन पर बनी बंगाल 1947 से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी देवोलीना भट्टाचार्जी, फिल्म का फस्र्ट लुक रिलीज

विभाजन पर बनी बंगाल 1947 से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी देवोलीना भट्टाचार्जी, फिल्म का फस्र्ट लुक रिलीज

तृप्ति डिमरी ने बढ़ाई अपनी फीस, भूल भुलैया 3 के लिए डबल किया है चार्ज!

जैकलीन फर्नांडीज ने ऑरेंज बॉडीफिट ड्रेस में ढाया कहर, सोशल मीडिया का तापमान हुआ हाई

मुंबई,
 देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम छोटे पर्दे की उन अभिनेत्रियों में शामिल है, जिन्होंने अपनी उम्दा अकादारी के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है।देवोलीना ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो सवारे सबके सपने… प्रीतो से की थी, लेकिन उन्हें पहचान साथ निभाना साथिया से मिली।लाल इश्क और छोटी सरदारनी के अलावा देवोलीना कुछेक वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।अब देवोलीना बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार हैं। उनकी पहली फिल्म बंगाल 1947 है।भारत के विभाजन की पीड़ा को बयां करती फिल्म बंगाल 1947 का फर्स्ट लुक सामने आ गया है.
 फिल्म 1947 में हुए विभाजन के दौरान खासकर बंगाल पर पड़े उसके प्रभाव को दर्शाती है. गदर फिल्म के सह-निर्देशक अकाश्यदीप लामा द्वारा निर्देशित बंगाल 1947 का निर्माण कॉन्फेड प्रोडक्शन्स के बैनर तले हुआ है.

इस प्रोडक्शन कंपनी का नेतृत्व दो बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सतीश पांडे कर रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत धारावाहिक हम लोग के लिए छायाकार के रूप में की थी. उनके साथ ऋषभ पांडे और अकाश्यदीप लामा भी निर्माता के तौर पर जुड़े हैं.यह फिल्म पीरियड ड्रामा और रोमांस के मिश्रण का वादा करती है। साथ ही यह एक अनोखी प्रेम कहानी पर प्रकाश डालती है, जिसे लेखक-निर्देशक आकाशादित्य लामा ने स्क्रीन पर उतारा है।मोशन पोस्टर में लिखा है, फिल्म बंगाल 1947 का फर्स्ट लुक जारी, यह 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म 1947 में भारत के विभाजन की पड़ताल करती है।फिल्म में देवोलीना भट्टाचार्जी, सोहिला कपूर, ओमकार दास मानिकपुरी, आदित्य लखिया और अंकुर अर्मन मुख्य भूमिकाओं में हैं. प्लेटून डिस्ट्रीब्यूशन द्वारा फिल्म 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

तृप्ति डिमरी ने बढ़ाई अपनी फीस, भूल भुलैया 3 के लिए डबल किया है चार्ज!

मुंबई,  
संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल की सक्सेस के बाद से तृप्ति डिमरी नेशनल क्रश बन गई हैं. फिल्म में एक्ट्रेस का रोल कुछ ज्यादा बड़ा नहीं था फिर भी उन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस को दीवाना बना लिया है. एनिमल की सक्सेस के बाद से तृप्ति मेकर्स की पहली पसंद बन गई हैं. उन्हें कई प्रोजेक्ट्स ऑफर हो रहे हैं. तृप्ति की भूल भुलैया 3 में भी एंट्री हो चुकी है. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने अपनी फीस बढ़ा दी है. तृप्ति ने अपनी फीस डबल कर दी है. फिर भी मेकर्स उन्हें खुशी-खुशी बढ़ी हुई फीस देने के लिए तैयार हैं.रिपोर्ट्स की माने तो एनिमल की सक्सेस के बाद इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स पहले की तुलना में तीगुने हो गए थे.

फॉलोअर्स में इतना बदलाव आने के बाद ही उन्होंने अपनी फीस बढ़ाने का फैसला लिया है. भूल भुलैया 3 के मेकर्स से तृप्ति ने अपनी फीस बढ़ाने के लिए कहा है और वो मान भी गए हैं क्योंकि वो फीस प्रोडक्शन के बजट में फिट बैठती है.रिपोर्ट्स के मुताबिक तृप्ति ने एनिमल में अपने रोल के लिए 40 लाख फीस चार्ज की थी. अब उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ गई है तो उन्होंने ये फीस बढ़ाकर 80 लाख कर दी है. हालांकि फीस बढ़ाने के बाद भी तृप्ति की फीस कार्तिक आर्यन से बहुत कम है. वो कार्तिक की फीस का सिर्फ 20 प्रतिशत चार्ज कर रही हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक आर्यन फिल्म के लिए 45-50 करोड़ चार्ज कर रहे हैं.कुछ समय पहले खबरें आ रही थीं कि तृप्ति को कई साउथ इंडियन फिल्में ऑफर हो रही हैं और उन्होंने प्रभास के साथ फिल्म साइन की है. इन अफवाहों पर तृप्ति ने रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा- मैंने अभी तक कोई फिल्म साइन नहीं की है. हालांकि अगर वहां से ऑफर आएंगे तो मैं बहुत खुश हो जाऊंगी.तृप्ति की फिल्म एनिमल की बात करें तो इसमें रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है.

 

जैकलीन फर्नांडीज ने ऑरेंज बॉडीफिट ड्रेस में ढाया कहर, सोशल मीडिया का तापमान हुआ हाई

मुंबई,
 बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो अपने लुक से इंटरनेट का तापमान बढ़ा रही हैं. इन तस्वीरों में जैकलीन को ऑरेंज कलर के बॉडीफिट रिवीलिंग ड्रेस देखा जा सकता है. खुले बालों और लाइट मेकअप के साथ उनका ये अंदाज़ फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. तस्वीरों में जैकलीन अलग-अलग पोज़ दे रही हैं और उनकी हर अदा दिलकश लग रही है. जैकलीन के इस पोस्ट को कुछ ही घंटों में लाखों लाइक्स मिल चुके हैं और फैंस कमेंट्स की भरमार कर रहे हैं.

एक फैन ने लिखा, आप हमेशा इतनी खूबसूरत कैसे लगती हैं जैकलीन वहीं दूसरे ने कमेंट किया, ऑरेंज आपका रंग है. जैकलिन फर्ऩांडीस श्रीलंकाई मूल की, भारतीय अभिनेत्री व मॉडल है जो हिन्दी फि़ल्मों में कार्यरत है। वे 2006 की मिस श्रीलंका यूनिवर्स रह चुकी है। उन्हें 2010 का सर्वश्रेष्ठ नई अभिनेत्री का आईफ़ा और स्टारडस्ट पुरस्कार फिल्म अलादीन के लिए प्रदान किया गया था। इन्होंने अपने कैरियर की अलादीन फिल्म से 2009 से की थी जबकि इन्होंने कई सुपर हिट फि़ल्मों में भी कार्य किया है जिसमें सलमान ख़ान के साथ किक (2014 फिल्म), रॉय जैसी फिल्मों में कार्य किया है।

 

About rishi pandit

Check Also

सैफ अली खान की सफल हुई सर्जरी

  मुंबई, अभिनेता सैफ अली खान के स्वास्थ्य को लेकर खबर मिल रही है कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *