Monday , December 23 2024
Breaking News

पृथ्‍वी के बेहद करीब आ चुका है मंगल ग्रह, 6 अक्‍टूबर को होगी रोमांचक घटना

Mars Near Earth :नईदिल्ली.अंतरिक्ष में दिलचस्‍पी रखने वालों के लिए यह बहुत रोचक खबर है। मंगल ग्रह इस समय पृथ्‍वी के बहुत निकट आ गया है। यदि रात के समय आप आकाश में ध्‍यान से देखेंगे तो आपको एक लाल रंग का ग्रह‍ टिमटिमाता हुआ स्‍पष्‍ट नज़र आएगा। यह लाल ग्रह मंगल ही है। इस सदी में यह तीसरा अवसर है जब मंगल पृथ्‍वी के इतना करीब आया है। आने वाले 6 अक्‍टूबर को सबसे रोमांचक घटना होगी जब यह हमारी धरती के सर्वाधिक नज़दीक होगा। वे लोग जो अक्‍सर आकाश को निहारते रहते हैं, उनके लिए तो यह सबसे बेहतरीन पलों में से एक होगा। उत्‍तराखंड के आर्यभटट् प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) के खगोल वैज्ञानिक डॉ. शशिभूषण पांडे का कहना है कि 2003 में लाल ग्रह 60 हजार साल बाद पृथ्वी के सबसे करीब आया था। इसके बाद 2018 में दूसरी बार यह पृथ्वी के पास था। अब यह तीसरा अवसर है, जब वह नजदीक पहुंच रहा है। यह तो हुई खगोलशास्‍त्र की बात लेकिन जहां तक ज्‍योतिष पक्ष की बात है, इन दिनों वैसे भी मंगल वक्री हो चुका है। वह पश्चिम दिशा की तरफ विपरीत दिशा में प्रतिगामी होकर अपनी गति कर रहा है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों तक मंगल की चाल वक्री ही रहेगी।

 मंगल से जुड़ी ये खास बातें

– मंगल पर जीवन की संभावनाओं को लेकर दुनियाभर की अंतरिक्ष एजेसियां अध्ययन कर रही हैं।

– मंगल अपनी कक्षा में विचरण करते हुए इन दिनों धरती से 6.2 करोड़ किमी की दूरी पर है।

– 6 अक्टूबर को मंगल पृथ्‍वी के सर्वाधिक करीब पहुंचने के बाद दूर जाना शुरू करेगा। इस दौरान मंगल पर पृथ्वी से रिसर्च कर रहे वैज्ञानिकों के लिए यह सुनहरा मौका होगा।

– मंगल का एक साल 687 दिन का होता है

– मंगल ग्रह आकार में पृथ्वी का लगभग आधा है।

– पृथ्वी व मंगल के बीच कई समानताएं पाई जाती हैं। जिस कारण इस ग्रह पर जीवन की संभावनाएं प्रबल नजर आती हैं।

– दिनों की तुलना में पृथ्वी को सूर्य का एक चक्कर लगाने में 365 दिन लग जाते हैं। जबकि मंगल को 687 दिन का समय लगता है।

About rishi pandit

Check Also

नई उम्मीदें और नए अवसर लेकर आता है नया साल

नया साल हर व्यक्ति के जीवन में नई खुशियां, नई उम्मीद और नए सपने लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *