Thursday , January 16 2025
Breaking News

पीएम मोदी आज वर्चुअल अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में कोचिंग पिट लाइन का करेंगे शिलान्यास

अम्बिकापुर
अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में बहु प्रतीक्षित कोचिंग पिट लाइन का शिलान्यास  आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअल किया जाएगा। इसके अलावा स्टेशन में तैयार किए गए एक स्टेशन एक उत्पाद (ओएसओपी) स्टाल का भी लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे। इसके लिए अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में जोर-शोर से तैयारी चल रही है। बता दे कि अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में कोचिंग पिट लाइन के निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। चूंकि अंबिकापुर आखिरी टर्मिनल स्टेशन होने के कारण यहां जो ट्रेन आती है उनकी साफ सफाई और रखरखाव का कोई इंतजाम नहीं होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रतिदिन चलने वाली जबलपुर, दुर्ग जैसी ट्रेनों के अलावा लंबी दूरी की निजामुद्दीन अम्बिकापुर साप्ताहिक ट्रेन जिसकी साफ सफाई, रखरखाव धुलाई का काम अम्बिकापुर में नहीं हो पाता है और जिस हालत में यह ट्रेन रहती हैं उसी हालत में वापस रवाना हो जाती हैं।

पिट लाइन निर्माण के लिए लंबे समय से भाजपा और कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के द्वारा मांग की जा रही थी। रेलवे प्रबंधन ने मंजूरी देते हुए यात्रियों की सुविधा के लिहाज से बड़ी पहल की है। बता दें कि अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नवीनीकरण और सुंदरीकरण कार्य पहले से ही चल रहा है। अब यहां कोचिंग पिट लाइन निर्माण का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किया जाएगा। रेलवे प्रबंधन के अनुसार मंगलवार सुबह आठ बजे से स्टेशन परिसर में लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय जनप्रतिनिधि और रेलवे के अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 9:30 बजे वर्चुअल जुड़कर कोचिंग पिट लाइन का शिलान्यास और वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल का लोकार्पण करेंगे। रेलवे स्टेशन के अधिकारी इस आयोजन के लिए जुटे हुए हैं। यहां स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री के भी शामिल होने की संभावना है।

स्थानीय उत्पाद को मिलेगा बढ़ावा
अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टाल में स्थानीय उत्पादन लोगों की बिक्री के लिए रखे गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी की योजना के अनुसार हर स्टेशनों में इस तरह के स्टॉल शुरू किए गए हैं। इस स्टाल में कई तरह के सामानों के अलावा सरगुजा जिले का हर्बल मेडिसिन प्रोडक्ट यात्रियों के बिक्री के लिए रखा गया है। इसका लोकार्पण मंगलवार को किया जाएगा।

12 करोड़ की लागत से तैयार होगा कोचिंग पिट लाइन
अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में कोचिंग पिट लाइन के लिए स्थान कक चयन और नक्शा तैयार कर लिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा मंगलवार को इसका शिलान्यास करने के बाद निर्माण आरंभ कर दिया जाएगा। रेलवे सूत्रों के अनुसार कोचिंग पिट लाइन के निर्माण में लगभग 12 करोड़ की लागत आएगी। इसके लिए एक अलग से प्लेटफार्म तैयार किया जाएगा। साथ ही अंडरग्राउंड स्वचालित पानी का संयंत्र लगाया जाएगा जिससे सभी कोच की धुलाई और सफाई की जाएगी। इसके अलावा रखरखाव और मेंटेनेंस के लिए भी जरूरी उपकरण लगाए जाएंगे। अंबिकापुर आने वाली सभी ट्रेनों को इसी कोचिंग पिट लाइन में भेजा जाएगा जो एक यार्डनुमा रहेगा। इसमें पूरे 22 कोच के खड़े होने के लिए अलग लाइन और प्लेटफार्म तैयार किया जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

छत्तीसगढ़-रामानुजगंज में बाइक फिसलने से घायल हुआ युवक, लोगों ने अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान

रामानुजगंज। आज सुबह साढ़े आठ बजे के करीब रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक एक में स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *