Wednesday , May 15 2024
Breaking News

Elon Musk के नए प्लान, YouTube की बढ़ा सकता है मुश्किलें, TV पर आ रही ये नई सर्विस?

न्यूयॉर्क

Elon Musk के प्लान अक्सर दुनिया को हैरान कर देते हैं. अब एक बार फिर उनके एक पोस्ट ने सभी को सरप्राइज कर दिया है. दरअसल, Elon Musk ने जब से X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) का अधिग्रहण किया है, तब से उस प्लेटफॉर्म में कई बदलाव हो चुके हैं. अब X प्लेटफॉर्म Smart TV पर भी नजर आ सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

कंपनी पहले ही लॉन्ग वीडियो को पोस्ट करने की सुविधा दे चुकी है, जहां बीते साल एक यूजर्स ने एक मूवी को भी X प्लेटफॉर्म पर जारी कर दिया था, हालांकि बाद में उसे रिमूव कर दिया था. ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे हैं कि X App आने वाले समय में Youtube के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है.

Elon Musk ने कमिंग सून लिखकर किया पोस्ट

सोशल मीडिया यूजर्स DogeDesigner ने एक फोटो पोस्ट किया, जिसमें स्मार्ट टीवी के अंदर X प्लेटफॉर्म को दिखाया है. इस पोस्ट को Elon Musk ने रिट्वीट कर दिया और उस पर लिखा Coming soon (जल्द आ रहा). इसके बाद से कई लोग कयास लगाने लगे कि कंपनी जल्द ही स्मार्ट टीवी पर X ऐप जारी करेगी, जिसमें पर वीडियो आदि देखे जा सकेंगे.

क्या Youtube की बढ़ाएगा मुश्किलें?

Google के Youtube की बादशाहत किसी से छिपी नहीं है. स्मार्टफोन हो या स्मार्ट टीवी, Youtube की मदद से ढेरों लोग वीडियो और शोज़ आदि देखते हैं. भारत के कई प्रोडक्शन हाउस Youtube पर मौजूद हैं, जो अपने वीडियो और एपीसोड को यहां पोस्ट करते हैं. ऐसे में कुछ विज्ञापन के साथ यहां गाने और टीवी सीरियल आदि मुफ्त में देख सकते हैं. अब ऐसे में बड़ा सवाल है कि X प्लेटफॉर्म Youtube के लिए मुश्किलें कैसे बढ़ाएगा?

हालांकि अभी तक X की तरफ से कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है कि वह स्मार्ट टीवी पर अपना कोई ऐप लॉन्च करने जा रहा है या नहीं. अगर यह स्मार्ट टीवी के लिए X App लॉन्च होता है, तो आने वाले समय में इसको लेकर बहुत सी जानकारी आना बाकी है.

 

About rishi pandit

Check Also

आज हरे निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 150 अंक उछला

मुंबई  भारतीय शेयर बाजार की मंगलवार को तेजी के साथ शुरुआत हुई है। बाजार के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *