Saturday , September 21 2024
Breaking News

कार में घुसा विशालकाय अजगर, डेढ़ घंटे की मशक्कत बाद बाहर निकाला

कोरबा, भास्कर हिंदी न्यूज़. घने जंगलों और हरियाली वाले कोरबा प्रक्षेत्र में आए दिनों सांपों के दर्शन होते रहते हैं। यहां कोबरा, नाग सांप, करैंत और अजगर सहित कई खतरनाक सांपों की प्रजाति पाई जाती है। पिछले दिनों एक व्यक्ति की स्कूटी के केबिनेट के अंदर सांप घुस गया था, जिसे बहुत सावधानी के साथ स्नैक कैचर ने निकाला था। मंगलवार को एक व्यक्ति के घर पर रखी कार के बोनट के अंदर विशालकाय अजगर घुस गया। वहां बोनट के अंदर जा कर फंस गया था और छटपटाने के साथ साथ जोर- जोर से सांसें ले रहा था। वाहन मालिक ने स्नैक कैचर को इस बारे में जानकारी दी और फिर करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद करीब 12 फीट लंबे अजगर को कार की बोनट से बाहर निकाला गया। इतने विशाल अजगर को देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए।

About rishi pandit

Check Also

छत्तीसगढ़ में आयोजित होगा 19वां नेशनल जैम्बोरी, मुख्यमंत्री साय से राज्य भारत स्काउट्स और गाइड्स संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

रायपुर मुख्यमंत्री तथा छत्तीसगढ़ राज्य भारत स्काउट्स और गाइड्स संघ के संरक्षक विष्णुदेव साय से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *