Thursday , May 30 2024
Breaking News

CG: किसान से लूट करने वाले दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने दबोचा, 86 हजार रुपये और दो बाइक बरामद

धमतरी.

धमतरी जिले के भखारा में किसान से लूट करने वाले दो शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 86 हजार रुपये नगद और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार, ग्राम भठेली निवासी किसान गणपत राम साहू 14 फरवरी को पैसा निकालने के लिए जिला सहकारी बैंक भखारा गए थे। इस दौरान उसके जेब में रखे 50 हजार रूपये को किसी ने पार कर दिया।

मामले की शिकायत के बाद भखारा पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे सहित विभिन्न जगहों में लगे करीब 400 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसमें आरोपी की पहचान कवर्धा निवासी संजय गौरिया और बेमेतरा निवासी फिरोज गोंड के रूप में हुई। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस की माने तो पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर बदमाश हैं, जो धमतरी के अलावा बालोद के डौण्डी, सिमगा और कांकेर के चारामा एसबीआई बैंक के पास भी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

About rishi pandit

Check Also

अंधविश्वास के कारण सामने आया बलि की घटना का मामला : दिनेश मिश्र

रायपुर पिछले दिनों बलरामपुर जिले के एक व्यक्ति कमलेश  नगेशिया ने अपने 4 वर्ष के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *