Monday , May 20 2024
Breaking News

Crime: नशे में धुत्त आटो चालक ने दिया बड़े भाई की हत्या को अंजाम. भाभी की हालत नाजुक

  1. नशे में भाई ने ली भाई की जान , आरोपित गिरफ्तार
  2. बड़े भाई पर हमला कर छोटे भाई ने ली जान
  3. बड़े भाई की कुल्हाड़ी से इत्या , गिरफ्तार

Chhattisgarh mungeli drunk auto driver murdered elder brother bhabhis potential girlfriend: digi desk/BHN/सकरी /थाना क्षेत्र स्थित अटल आवास मैं पुलिस की लेट लतीफी के चलते दोहरा हत्याकांड होते-होते रह गया। लगातार चौबीस घंटे के लड़ाई झगड़ में छोटे भाई ने टंगिया से हमला कर अपने बड़े भाई का सिर चकनाचूर कर दिया । बड़े भाई की मौत मौके पर ही हो गई । घटना के समय मृतक की पत्नी,बच्चे और मां बाप भी मौजूद थे।

बताया जा रहा है कि इस घटना के कुछ समय पहले स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया..लेकिन हमेशा की तरह ना तो पुलिस मौके पर पहुंची और ना ही डायल 112 ही पहुंचा। बहरहाल आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना सकरी थाना क्षेत्र स्थित अटल आवस की है। बीती रात्रि अटल आवास में रहने वाले दो भाइयों के बीच झगडा हुआ। छोटा भाई मनमोहन बंजारे आटो चलाने का काम करता है। बड़ा भाई मूलचन्द भी रोजी मजदूरी कर परिवार पालता है। देर रात शराब के नशे में बड़े भाई मुलचन्द बंजारे और छोटे भाई मनमोहन बंजारे के बीच झगड़ा हो गया।

इस दौरान दोनो भाइयों के मां बाप के अलावा मृतक मूलचन्द की पत्नी भी मौजूद थी। जानकारी के अनुसार कि झगड़ा देर रात् से शुरू होकर रविवार तक चला। इसी दौरान आवेश में छोटा भाई आटो चालक मनमोहन ने अपने बड़े भाई पर टंगिया और बांस से हमला कर दिया। करीब साढ़े दस बजे के आसपास आरोपित मनमोहन के औचक हमले से उसका बड़ा भाई मूलचन्द जमीन पर गिर गया। क्रोध में आरोपिित मनमोहन टंगिया से बड़े भाई के सिर पर हमला करता रहा। और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। लोगों ने बताया कि घटना के कुछ घंटे पहले झगड़ा की जानकारी थाने को दी गई। लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा। हत्या की जानकारी के बाद पुलिस पहुंच गीय। लोगों में आक्रोश है कि यदि समय पर पुलिस पहुंच जाती तो शायद मूलचन्द हमारे बीच में होता। हत्या के समय परिवार के सभी लोग मौजूद थे। लेकिन हैवानियत का नजारा देखकर कोई झगड़ा छुड़ाने नहीं गया। देर से ही सही पुलिस मौके पर पहुंची..लेकिन मूलचन्द की मौत हो चुकी थी।

आसपास के लोगों ने बताया कि मूलचन्द के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पत्नी की हालत भी नाजुक है।

About rishi pandit

Check Also

कलेक्टर ने सुदूर व संवेदनशील इलाकों मे नियद नेल्लानार योजना के कार्यों का किया निरीक्षण

दंतेवाड़ा जिले के कलेक्टर मयंक चतुवेर्दी ने अपने एक दिवसीय भ्रमण के दौरान "नियद नेल्लानार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *