बेटे के ब्रांड का प्रमोशन करते दिखे शाहरुख और सुहाना
डेंटिस्ट की पढ़ाई के बाद एक्टिंग को चुना करियर, शैतान से जानकी बोदीवाला का बॉलीवुड डेब्यू
अदाकारा मोनालिसा ने स्टायलिश आउटफिट में लगाए सेक्सी ठुमके, एक्ट्रेस की सेक्सी वीडियो ने बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान
मुंबई
बॉलीवुड किंग शाहरुख ने पूरी दुनिया में अपने नाम का सिक्का जमाया है। शाहरुख की अगली पीढ़ी यानी उनके बच्चे सुहाना और आर्यन भी अब मनोरंजन जगत में सक्रिय हैं। सुहाना ने बॉलीवुड में फिल्म `द आर्चीज' से डेब्यू किया था, जो कुछ महीने पहले रिलीज हुई थी। अब शाहरुख-सुहाना बाप-बेटी की जोड़ी पहली बार ऑनस्क्रीन एक साथ आई है।
शाहरुख के बेटे आर्यन खान का कपड़ों का एक ब्रांड है ''डायवोल्क्स''। इस ब्रांड के विज्ञापन के लिए पिता शाहरुख और बहन सुहाना साथ आए हैं। नए विज्ञापन में शाहरुख अपनी बेटी सुहाना के साथ नजर आ रहे हैं। शाहरुख-सुहाना के फैंस उन्हें पहली बार स्क्रीन पर एक साथ देखकर काफी खुश हुए। शाहरुख-सुहाना की सबसे ज्यादा ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री आर्यन के क्लोदिंग ब्रांड को प्रमोट करने के लिए दिखी।
हाल ही में इस विज्ञापन का टीजर लॉन्च किया गया। शाहरुख की दिलकश परफॉर्मेंस और सुहाना की ग्लैमरस एंट्री ने इस ऐड को जबरदस्त हिट बना दिया। सुहाना और शाहरुख खान को पहली बार एक साथ देखने के बाद प्रशंसकों ने उन पर लाइक और कमेंट्स की बौछार कर दी। आर्यन का क्लोदिंग ब्रांड ''डायवोल्क्स'' काफी लोकप्रिय है और यह ब्रांड 17 मार्च को दोबारा लॉन्च किया जा रहा है।
डेंटिस्ट की पढ़ाई के बाद एक्टिंग को चुना करियर, शैतान से जानकी बोदीवाला का बॉलीवुड डेब्यू
मुंबई,
अजय देवगन की फिल्म शैतान से जानकी बोदीवाला ने बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. जानकी बोदीवाला बॉलीवुड में डेब्यू से पहले गुजराती सिनेमा का जाना-माना नाम है. शैतान गुजराती फिल्म वश का रीमेक है. वश में जानकी बोदीवाला ने यही किरदार निभाया था, जो वह शैतान में निभा रही हैं.अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका स्टारर मच अवेटिड शैतान शुक्रवार, 8 मार्च को सिनेमाघरों में आ गई है. 7 मार्च को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में हुई, जिसमें फिल्म की स्टारकास्ट के साथ बॉलीवुड के कई सितारों ने भी हिस्सा लिया. फिल्म की स्क्रीनिंग में अजय देवगन की बेटी का किरदार निभा रही जानकी बोदीवाला भी पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस में पहुंची. इस फिल्म के साथ गुजराती एक्ट्रेस जानकी बोदीवाली ने भी बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा है.
शैतान की स्पेशल स्क्रीनिंग में जानकी बोदीवाला पिंक कलर की ग्लैमरस ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. इस ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उन्होंने पैपराजी को भी खूब पोज दिए. जानकी ने इस पिंक ड्रेस के साथ ब्लैक हाई हील्स पहनी थी. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा हुआ था और लाइट मेकअप में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. बता दें कि शैतान गुजराती फिल्म वश का रीमेक है. वश में जानकी बोदीवाला ने यही किरदार निभाया था, जो वह शैतान में निभा रही हैं.30 अक्टूबर 1995 को अहमदाबाद, गुजरात में जन्मी जानकी बोदीवाला एक शानदार एक्ट्रेस हैं.
उन्हें गुजराती सिनेमा में छेलो दिवस: ए न्यू बिगिनिंग (2015), दौड़ पकड़ और वश (2023) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.जानकी बोदीवाला ने अपनी स्कूली पढ़ाई के बाद गांधीनगर के गोयंका रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस में एडमिशन लिया. यहां उन्होंने बेचलर ऑफ डेंटल साइंस (क्चष्ठस्) की पढ़ाई शुरू की. ग्रेजुएशन के बाद जानकी ने अपने एक्टिंग के पैशन को फॉलो किया.उन्होंने डेंटिस्ट में अपना करियर बनाने की बजाय एक्टिंग को अपने करियर के रूप में चुना. उन्होंने 2019 में मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया. वह गुजरात की टॉप 3 फाइनलिस्ट में से एक रहीं.
भोजपुरी अदाकारा मोनालिसा ने स्टायलिश आउटफिट में लगाए सेक्सी ठुमके, एक्ट्रेस की सेक्सी वीडियो ने बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान
मुंबई
भोजपुरी अदाकारा मोनालिसा सोशल मीडिया पर बिजली गिराने के लिए मशहूर हैं.आए दिन एक्ट्रेस अपने सिजलिंग अवतार से फैंस के दिलों की धड़कन तेज करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक सेक्सी वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद आपका दिल धक-धक करने लग जाएगा. मोनालिसा ने स्टायलिश आउटफिट पहना है, लाइट मेकअप के साथ बाल खुले छोड़े हैं और कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक सेक्सी ठुमके लगा रही हैं.
एक्ट्रेस का डांस के लिए पैशन देख फैंस दीवाने हो गए है और तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.भोजपुरी अदाकारा मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। बताते चलें कि भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने सलमान खान के शो बिग बॉस में धमाल मचाया था। इस शो की वजह से ही मोनालिसा घर-घर में फेमस हो गई थीं। वैसे तो यूपी-बिहार में मोनालिसा की फैन फॉलोइंग पहले से ही तगड़ी थी। लेकिन टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद मोनालिसा को अब हर कोई जानता है।