Thursday , May 16 2024
Breaking News

यातायात जागरूकता रैली से दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 18 जनवरी से 17 फरवरी तक जिले में अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मंगलवार को पुलिस तथा अनुपमा एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संयुक्त रूप से शहर में यातायात जागरूकता रैली निकाली गई। व्यंकट क्रमांक-1 के मैदान से प्रारंभ यह रैली सिटी कोतवाली, जयस्तंभ चैक तथा बाजार क्षेत्र होते हुए सिविल लाइन चौपाटी में आकर समाप्त हुई। रैली के समापन अवसर पर शामिल प्रतिभागियों तथा उपस्थित आमजनों को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक हितिका वासल, डीएसपी ट्रैफिक किरण कीरो, प्रमोद तिवारी, डॉ कमलेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *