Friday , May 10 2024
Breaking News

177 अंक मजबूत होकर सेंसेक्स 73,980 और निफ्टी 22440 के पार

मुंबई
ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों और घरेलू अच्छे आंकड़ों के दम पर भारतीय शेयर बाजार में उछाल जारी है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत हल्की तेजी के साथ ही हुई है। बाजार खुलने के कुछ समय बाद सेंसेक्स ने 73,980 और निफ्टी ने 22,440 का स्तर पार किया। बाजार की तेजी में बैंकिंग, फार्मा और रियल्टी सेक्टर सबसे आगे हैं। जबकि FMGC, IT और मेटल सेक्टर में बिकवाली है। निफ्टी में NTPC 3% की मजबूती के साथ टॉप गेनर है, जबकि स्टील सेक्टर के शेयरों में बिकवाली है। सेंसेक्स 177.73 की बढ़त के साथ 73,983.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

पेटीएम के शेयर में 1.50% से ज्यादा की गिरावट है। इससे पहले शनिवार यानी 2 मार्च को सेंसेक्स ने 73,994 का और निफ्टी ने 22,419 का ऑल टाइम हाई बनाया था। बीते शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों की शानदार तेजी और आज एशियाई बाजारों की मजबूत शुरुआत से पॉजिटिव संकेत मिले हैं जिसके दम पर घरेलू बाजार भी दौड़ रहे हैं।

कैसी रही बाजार की ओपनिंग

बीएसई का सेंसेक्स 96.95 अंक या 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 73,903 के लेवल पर ओपन हुआ है। एनएसई का निफ्टी 25.10 अंक या 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 22,403 पर खुलने में कामयाब रहा है।

शनिवार को बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई

इससे पहले शनिवार को शेयर मार्केट में ने नया ऑल टाइम हाई बनाया था। सेंसेक्स ने 73,994 का और निफ्टी ने 22,419 का ऑल टाइम हाई बनाया था। हालांकि इसके बाद ये थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 60 अंक बढ़कर 73,806 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 39 अंक की तेजी रही। ये 22,378 के स्तर पर बंद हुआ।

About rishi pandit

Check Also

अक्षय तृतीया पर सोना लेने से पहले जांचे शुद्धता, मिलेगा एकदम खरा-खरा सोना

अक्षय तृतीया के मौके पर सोना खरीदने का विशेष महत्व होता है। ऐसे में अगर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *