Saturday , July 6 2024
Breaking News

Samsung Galaxy S24 सीरीज़ में पांच बेहतरीन AI फीचर्स: अब जानिए और खरीदें

Generative Edit

ये फोटो एडिट करने का नया तरीका है. जेनरेटिव एडिट फीचर की मदद से आप अपनी खींची हुई तस्वीरों को कुछ ही टच में बदल सकते हैं. आप किसी चीज को मिटा सकते हैं, फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं या फिर उसे और भी सुंदर बना सकते हैं.

Circle to Search

सैमसंग S24 सीरीज में सर्कल टू सर्च नाम का जबरदस्त फीचर दिया गया है. इस फीचर को अब तक सर्च करने का सबसे नायब फीचर माना जा रहा है. इस फीचर में आप S-Pen (सैमसंग की खास पेन) की मदद से किसी भी चीज पर गोला खींच कर उसके बारे में सारी जानकारी तुरंत पता कर सकते हैं.

Chat Assist

ये फीचर कीबोर्ड में ही होता है और आपको बेहतर चैट करने में मदद करता है. चैट असिस्ट फीचर की मदद से आप जो टाइप कर रहे हैं, उसमें बेहतर शब्दों का सुझाव ले सकते हैं. साथ ही इस फीचर की मदद से आप 13 भाषाओं में रियल-टाइम ट्रांसलेशन का भी फायदा उठा सकते हैं.

Live Translate

ये फीचर फोन कॉल के लिए है. लाइव ट्रांसलेट फीचर फोन कॉल के दौरान आपकी बात को दूसरी भाषा में ट्रांसलेट कर देता है. इससे आप किसी से भी आसानी से बात कर सकते हैं, चाहे वो कोई भी भाषा बोलता हो. इस फीचर की मदद आप दूसरी भाषा बोलेन वाले किसी भी व्यक्ति से आसानी से बात कर सकते हैं. 

Note Assist

सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज में मिलने वाले नोट असिस्ट फीचर की मदद से आप जो नोट्स ले रहे हैं, उनका सार बना कर सकते हैं, टेम्प्लेट बना सकते हैं और कवर डिजाइन कर सकते हैं. इससे आपके नोट्स साफ-सुथरे और समझने में आसान रहते हैं.

About rishi pandit

Check Also

Jio, Airtel, Vi के रिचार्ज प्लान में महंगाई, BSNL दे रहा सबसे सस्ते प्लान्स

जियो, एयरटेल और VI ने रिचार्ज प्लान की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। लेकिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *