Sunday , October 6 2024
Breaking News

Rajasthan News: ट्रॉली में सो रहे युवक की ऊपर से बजरी डालने पर हुई मौत, अवैध खनन का सिलसिला बेखौफ जारी

नागौर.

नागौर जिले के मेड़ता उपखंड में धनेरिया गांव के पास बजरी के ढेर में दबा एक युवक का शव मिला। स्थानीय लोगों ने तुरंत इस संबंध में मेड़ता थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मेड़ता थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को मोर्चरी में रखवाया। मृतक की पहचान मेड़ता सिटी निवासी विक्रम नायक (22) के रूप में हुई । पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को भी हिरासत में लिया है।

अवैध खनन को लेकर सरकार चाहे जितनी सख्ती कर ले लेकिन खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। मेड़ता सिटी का विक्रम नायक रोज रात को अवैध खनन करने के लिए नौकरी करने निकलता था। हर रोज की तरह कल रात भी वह घर से रोटी खाकर मजदूरी करने निकला था। आधी रात के बाद नींद आने पर वह पास खड़ी ट्रॉली में सो गया। रात के घने अंधेरे में बजरी माफियाओं ने ट्रॉली को बजरी से भर दिया, जिससे युवक बजरी के नीचे दब गया।ट्रैक्टर चालक अपने जब ट्रॉली को बजरी से भरकर ले जा रहा था तो रास्ते में ट्रॉली का टायर फटने से ट्रैक्टर चालक ने ट्रॉली को बीच सड़क में खाली कर दिया और ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गया। सवेरे गांव के लोगों ने बजरी के ढेर में युवक के शव देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और युवक के परिजनों को सूचना दी।

सवालों की गुत्थी में उलझी पुलिस
इस पूरे मामले में पुलिस का सामने कुछ सवाल उठ खड़े हुए हैं। दरअसल पुलिस इसे हर एंगल से जांच करके सुलझाने में जुटी है। पुलिस के सामने दो पहलू हैं, पहला तो यह कि या तो युवक की मौत सोते समय ऊपर से बजरी डालने से हुई या फिर बजरी भरने के बाद उसके ऊपर लेटे रहने के दौरान नीचे गिरने हुई। दूसरी तरफ पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं ये हादसा जान-बूझकर की गई कोई वारदात तो नहीं।

बढ़ता जा रहा है अवैध खनन
अवैध खनन माफिया पर ईडी की इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद भी बजरी माफिया सरकार पर हावी हैं। जिले के रियां बाड़ी, मेड़ता क्षेत्र में लूनी नदी में अवैध खनन माफिया लगातार खनन कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में 100 दिवस के भीतर अवैध खनन पर लगाम लगाने के निर्देश दिए थे लेकिन यहां किया जा रहा अवैध खनन भजन सरकार को स्पष्ट चुनौती है। जिला प्रशासन केवल सड़कों पर कार्रवाई कर आदेश की खानापूर्ति कर रहा है। मौके पर जाकर अब तक कोई कार्रवाई जिला प्रशासन ने नहीं की है। हाल ही में शहर में अवैध बजरी माफिया के ट्रेक्टरों का पीछा करके उन्हें पकड़ने की कोशिश तो की गई लेकिन जहां खनन हो रहा है, वहां जाकर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।

बहरहाल नागौर के पुलिस अधिकारी नारायण सिंह टोगस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृत युवक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

About rishi pandit

Check Also

भरतपुर जिले में स्कूल बस में घुसकर बदमाशों ने छात्राओं से की शर्मनाक हरकत, फाड़े कपड़े, छात्रों से की मारपीट

भरतपुर भरतपुर जिले में 'अपराधियों में खौफ और आमजन में विश्वास' वाला राजस्थान पुलिस का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *