Sunday , May 19 2024
Breaking News

National: डॉक्टर आत्महत्या मामले में मुश्किल में फंसे AAP विधायक, कोर्ट ने दिया दोषी करार

National aap mla convicted aap mla in trouble in doctor suicide case court declares him guilty: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने एक डॉक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में दोषी पाया है। उनको स्पेशल जज एमके नागपाल ने आईपीसी की धारा 306 और 120बी के तहत दोषी ठहराया।

आप विधायक प्रकाश जारवाल ने कहा कि अगर मैं आज बीजेपी में शामिल हो जाता तो शायद मैं भी बरी हो जाता। इस मामले में कुछ भी नहीं था। हमें अदालत पर भरोसा है और मैं सजा को हाई कोर्ट में चुनौती दूंगा। यह गलत सजा है।

13 मार्च को होगी अगली सुनवाई- वकील

जारवाल के वकील रवि द्राल ने कहा कि एफआईआर में केवल आईपीसी की धारा 306 और 34 का इस्तेमाल किया था, लेकिन हमें पता चला है कि उन्हें आईपीसी की धारा 306, 120 बी और 34 के तहत दोषी ठहराया गया है। उन्हें जबरन वसूली का दोषी ठहराया गया है। इसमें 10 साल तक की कैद का प्रावधान है। अगली सुनवाई 13 मार्च को है।

About rishi pandit

Check Also

24 मई तक दिल्ली में बरसेगी आग, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *