Monday , April 14 2025
Breaking News

Jharkhand News: झारखंड के बोकारो में जंगली हाथी ने मचाया उत्पात, दो महिलाओं समेत तीन लोगों की ली जान

सिमडेगा/बोकारो.

झारखंड में जंगली हाथियों के हमलों में वृद्धि देखने को मिली रही है। ताजा घटना बोकारो जिले की है। यहां रविवार को झुंड से भटके एक हाथी ने उत्पात मचाया और दो महिलाओं समेत तीन लोगों को मार डाला। एक अधिकारी ने बताया कि घटना रांची से लगभग 100 किलोमीटर दूर ललपनिया थाना क्षेत्र में हुई। बोकारो के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) रजनीश कुमार ने बताया कि हाथी ने सबसे पहले सुबह करीब सात बजे 60 वर्षीय व्यक्ति को कुचलकर मार डाला।

बाद में अलग-अलग गांवों में हमला कर दो अन्य महिलाओं को गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, दोपहर में उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान सोनू मांझी (60), मंजरी देवी (30) और सुहानी हेम्ब्रम (24) के रूप में हुई है। डीएफओ कुमार ने बताया, मांझी किसी काम से जा रहे थे, इस दौरान हाथी ने उनपर हमला कर दिया। इसी तरह एक पानी लेने गई, जब हाथी ने उस पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि हाथी शनिवार रात अपने झुंड से बिछड़ गया था, जिसके कारण आक्रामक हो गया। हम हाथी को उसके झुंड से दोबारा मिलाने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले साल दिसंबर में राज्य के सिमडेगा जिले में एक हाथी ने दो महिलाओं को कुचल कर मार डाला था। बानो इलाके में एकोदा गांव के पास हाथी ने महिलाओं पर उस समय हमला कर दिया था, जब वे गांव के बाजार से घर लौट रही थीं।

About rishi pandit

Check Also

आंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने को लेकर बवाल, रातोंरात दूसरे गांव में भी बनाया चबूतरा, तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात

लखनऊ लखनऊ में आंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने को लेकर एक गांव में बवाल हो गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *