वन विभाग, वन समिति और हार्टफुलनेस संस्थान के बीच हुआ एमओयू
सतना वन मंडल की 617 हे. भूमि में होगा वन-आच्छादन
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि सुरक्षित भविष्य के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। पृथ्वी का असली शृंगार पेड़-पौधे हैं। आज आवश्यकता है कि संपूर्ण मानवजाति वन संरक्षण के कार्यों में आगे आए सहयोग करे। बदलते परिवेश में आगामी जलवायुवीय चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रकृति अनुरूप पौधों का रोपण कर वन संपदा का संवर्धन करना समय की मांग हैं। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल और हार्टफुलनेस संस्थान के संस्थापक पद्म भूषण कमलेश डी पटेल (दाजी) की उपस्थिति में वन भवन में वन विभाग, वन समिति और हार्टफुलनेस संस्थान के बीच सतना वन मंडल की 617 हेक्टेयर डिग्रेडेड भूमि में वन-आच्छादन के लिए एमओयू हुआ।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि हार्टफ़ुलनेस संस्थान द्वारा कई ऐसी पहाड़ियाँ और भूमि जो बंजर हो गयीं थीं, उन्हें फिर से हरा भरा करने में विशिष्टता हासिल है। संस्थान द्वारा ऐसे कार्य पूर्व में किए जा चुके हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा इस एमओयू से वन विभाग के अधिकारियों, वन समितियों को भी अनुभव प्राप्त होगा, जो वनों के उत्कृष्ट प्रबंधन में सहायक होगा। निम्नीकृत वन क्षेत्रों की पुर्नस्थापना हेतु संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के माध्यम से सी.एस.आर., सी.ई.आर. एवं अशासकीय निधियों के उपयोग से वृक्षारोपण योजना अन्तर्गत यह एमओयू किया गया हैं। विपिन कुमार पटेल वनमण्डल अधिकारी वनमण्डल सतना, गजेन्द्र सिंह क्षेत्रीय समन्वयक, रामचन्द्र मिशन हार्टफुलनेस इन्स्टीट्यूट और अध्यक्ष ग्राम वन समिति के बीच त्रिपक्षीय समझौता हस्ताक्षरित किया गया। सतना जिले के तीन वन परिक्षेत्र में 9 ग्राम वन समितियों के माध्यम से हार्टफुलनेस संस्था द्वारा 13 स्थलों में 617 हे. वन भूमि में वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा।
मार्च माह में केवल होली के दिन बंद रहेंगे पंजीयन कार्यालय
नागरिकों की सुविधा के लिये अवकाश दिवसों में भी पंजीयन कार्यालय होंगे संचालित
नागरिकों की सुविधा के लिये मार्च में होली को छोड़ कर शेष अवकाश के दिनों में भी दस्तावेज के पंजीयन के लिये सभी परिक्षेत्रीय उप महानिरीक्षक पंजीयन कार्यालय एवं वरिष्ठ जिला पंजीयक कार्यालयों को खुले रखने का निर्णय लिया गया है। अवकाश के दिनों में भी नागरिक पंजीयन सुविधा का लाभ लेते हुए पंजीयन संबंधी कार्यवाई कर सकते हैं। राज्य शासन ने सभी संबंधित कार्यालयों को इस संबंध में निर्देश जारी किये गये है।
जिला पंजीयक डॉ कीर्ति सिंह ने बताया कि राजस्व की दृष्टि से माह मार्च अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस महीने में होली को छोड़ कर सतना और मैहर जिले के सभी जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय सभी सार्वजनिक अवकाश के दिनों में पंजीयन एवं शासकीय कार्य के लिये खुले रखने का निर्णय लिया गया है। सभी संबंधित कार्यालय मार्च 2024 में प्रत्येक शनिवार एवं रविवार सहित अन्य दिवसों को खुले रहेंगे। सभी परिक्षेत्रीय उप महानिरीक्षक पंजीयन को उनके कार्य क्षेत्र में आने वाले पंजीयन कार्यालय खोले रखने के निर्देश दिये गये हैं।
राज्यमंत्री आज विभिन्न बैठकों में होंगी शामिल
प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी 21 फरवरी को सर्किट हाउस सतना में विभाग प्रमुख अधिकारियों के साथ रेउरा प्लांट एवं रैगांव विधानसभा क्षेत्र में जलजीवन मिशन, नलजल योजना एवं विद्युत व्यवस्था के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक करेंगी। राज्यमंत्री रात्रि 8ः40 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से भोपाल के लिये रवाना होंगी।
ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्रों में 283 लोगों ने किया मॉकपोल
जिले में विधानसभा स्तर पर ईव्हीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है। मंगलवार को सात विधानसभा क्षेत्रों में 283 लोगों ने मॉकपोल किया। जिसमें सतना के संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में 29, रैगांव के तहसील कार्यालय कोठी में 34, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय नागौद में 52, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मैहर सभाकक्ष में 23, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय अमरपाटन में 47 एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय रामपुर बघेलान में 31 लोगों ने मॉकपोल किया