सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने चना, मसूर एवं सरसों उत्पादक किसान भाईयों से अपील की है कि वे उपज के उपार्जन के लिये ई-उपार्जन पोर्टल पर अपना पंजीयन जरूर कर लें। उन्होंने बताया है कि रबी वर्ष 2023-24 (विपणन वर्ष 2024-25) में ई-उपार्जन पोर्टल पर 20 फरवरी से 10 मार्च 2024 तक पंजीयन की कार्यवाही होगी। मंत्री श्री कंषाना ने बताया है कि भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत रबी वर्ष 2023-24 (विपणन वर्ष 2024-25) में ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन के लिये खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने विस्तृत निर्देश जारी कर दिये गये है। उन्होंने बताया है कि चना, मसूर एवं सरसों की फसलों के www.mpeuparjan.nic.in ई-उपार्जन पोर्टल पर किसानों भाइयों को पंजीयन कराना होगा। मंत्री श्री कंषाना ने बताया है कि पंजीयन की व्यवस्था, पंजीयन केन्द्रों के निर्धारण, पंजीयन केन्द्रों पर अन्य व्यवस्थाओं के लिये निर्देश दे दिये है।
राज्यमंत्री आज सतना आयेंगी, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी शामिल
प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी 20 फरवरी को प्रातः 6ः40 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से सतना आयेंगी। निर्धारित कार्यक्रमानुसार राज्यमंत्री श्रीमती बागरी प्रातः 10 बजे विधानसभा क्षेत्र रैगांव कार्यालय सतना में आमजनों की समस्यायें सुनेंगी। राज्यमंत्री प्रातः 11 बजे एकेएस विश्वविद्यालय सतना में आयोजित कृषि विज्ञान मेले के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगी। इसके उपरांत प्रातः 11ः30 बजे डिग्री कॉलेज गहरा नाला सतना में सांसद खेल ट्रॉफी के समापन समारोह में शामिल होंगी।
राज्यमंत्री श्रीमती बागरी 21 फरवरी को सर्किट हाउस सतना में विभाग प्रमुख अधिकारियों के साथ रेउरा प्लांट एवं रैगांव विधानसभा क्षेत्र में जलजीवन मिशन, नलजल योजना एवं विद्युत व्यवस्था के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक करेंगी। राज्यमंत्री इसी दिन रात्रि 8ः40 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से भोपाल के लिये रवाना होंगी।
पशु चिकित्सा एवं मत्स्य विज्ञान स्नातक पाठ्यक्रमों में नीट की प्रावीण्य सूची के आधार पर होगा प्रवेश
मध्यप्रदेश शासन के नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी तथा बैचलर ऑफ़ फिशरीज साइंस पाठ्यक्रम के राज्य कोटा की सीटों पर वर्ष 2024-25 से नीट परीक्षा की प्रावीण्य सूची के आधार पर प्रवेश होगा। मध्यप्रदेश शासन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के आदेश अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा सूचना जारी कर दी गई है। इन पाठ्यक्रमों के लिए आगामी 9 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET पर किए जा सकते हैं। नीट प्रवेश परीक्षा 5 मई, 2024 रविवार को दोपहर 2 बजे से अपरान्ह 5ः20 तक होगी।
प्रमुख सचिव, पशुपालन एवं डेयरी गुलशन बामरा ने बताया कि नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर के अंतर्गत संचालित जबलपुर, महू एवं रीवा के पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालयों में बैचलर ऑफ़ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी पाठ्यक्रम की राज्य कोटा की 255 अर्थात 85 प्रतिशत सीटों पर वर्ष 2024-25 से नीट की प्रावीण्य सूची के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। इसी प्रकार विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय, जबलपुर में बैचलर ऑफ फिशरीज साइंस पाठ्यक्रम की राज्य कोटा की 46 अर्थात 80 प्रतिशत सीटों पर भी वर्ष 2024-25 से नीट के माध्यम से प्रवेश होगा।