Thursday , January 16 2025
Breaking News

WTI Cabs के निवेशक पहले दिन ही झूम गए, 33% बढ़ कर हुआ लिस्ट

मुंबई
 देश के 130 शहरों में टैक्सी सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली कंपनी वाइज ट्रैवल इंडिया यानी डब्ल्यूटीआई कैब्स (WTI Cabs) का आईपीओ आज नेशनल स्टॉक्स एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) में लिस्ट हो गया। इस सार्वजनिक निर्गम के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू का एक शेयर 147 रुपये में दिया गया था। इसके विपरीत यह शेयर आज एनएसई में 195 रुपये पर लिस्ट हुआ। मतलब कि हर शेयर पर 48 रुपये मतलब कि 32.65 फीसदी की शुद्ध कमाई हुई। कुछ ही देर में इसका शेयर 204.75 रुपये पर चला गया जो कि इसका आज के लिए अपर सर्किट लिमिट है।
160 गुना हुआ था ओवरसब्सक्राइब्ड

डब्ल्यूटीआई कैब्स (WTI Cabs) के आईपीओ को इन्वेस्टर्स का बढ़िया रिस्पांस मिला था। यह आईपीओ 12 से 14 फरवरी तक बोली के लिए खुला था। इसके आईपीओ बिडिंग के अंतिम दिन यह 160 गुना ओवरसब्सक्राइब्ड हुआ था। इसका आईपीओ बोली के लिए 12 फरवरी से 14 फरवरी तक खुला था। 10 रुपये फेस वैल्यू वाले इसके शेयर का प्राइस बैंड 140 रुपये से 147 रुपये प्रति शेयर था।

कौन था रजिस्ट्रार

इस आईपीओ का रजिस्ट्रार बीटल फाइनेंशियल एंड कंप्यूटर सर्विसेज (Beetal Financial and Computer Services) है। गैर-संस्थागत निवेशकों की मजबूत रुचि के कारण डब्ल्यूटीआई कैब्स के एसएमई आईपीओ को 160 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसमें एनआईआई श्रेणी को 375 गुना बुक किया गया, इसके बाद खुदरा निवेशकों को 108 गुना बुक किया गया था।

क्या होगा आईपीओ से जुटाए गए पैसे का

वाइज ट्रैवल इंडिया (डब्ल्यूटीआई कैब्स) भारत में ऑनलाइन कार रेंटल और टैक्सी बुकिंग सेवाएं प्रदान करने के व्यवसाय में लगी हुई है। इसकी स्थापना साल 2009 में हुई है। इस समय यह भारत के 130 शहरों में अपनी सेवाएं देती है। कंपनी की योजना है कि आईपीओ से मिली राशि का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और निर्गम व्ययों के लिए किया जाएगा।
क्या है कंपनी की बैलेंस शीट

सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी ने 190 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 11.32 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। इस दौरान कंपनी का नेटवर्थ 11.3 करोड़ रुपये था। इस कंपनी के आईपीओ के लीड मैनेजर के रूप में शेयर इंडिया कैपिटल ने काम किया है।

About rishi pandit

Check Also

बजट में सीमा शुल्क के लिए माफी योजना भी बनाई जा रही, हो सकती है घोषणा

नई दिल्ली इस साल आने वाले बजट से देश के लोगों को काफी उम्मीदें हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *