Thursday , January 16 2025
Breaking News

अनंत अंबानी संग जल्द फेरे लेंगी राधिका, वेन्यू के खिलाफ याचिका पर कोर्ट ने सुना दिया ये फैसला

मुंबई

देश के सबसे दौलतमंद कारोबारी और रईस शख्स मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट से शादी होने वाली है. सोशल मीडिया पर मौजूद शादी के निमंत्रण पत्रों के मुताबिक 1-3 मार्च के दौरान गुजरात के जामनगर में रिलायंस ग्रीन्स में अनंत अंबानी की भव्य शादी होगी. इस शादी के वेन्यू के खिलाफ एक याचिका दायर थी जिसे लेकर कल दिल्ली हाई कोर्ट ने बड़ा आदेश सुनाया. दिल्ली हाई कोर्ट ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्राणि उद्यान और एक ट्रस्ट को जामगनगर के रिलायंस ग्रीन्स यानी GZRRC में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन आयोजित नहीं करने का निर्देश देने की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया.
दिल्ली हाई कोर्ट ने क्या कहा

दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस गिरीश कठपालिया की बेंच ने कहा, "हमारा मानना है कि याचिका पूरी तरह से इस आशंका पर दायर की गई है कि एक मार्च से तीन मार्च तक होने वाले आयोजन के दौरान जानवरों को चोट लग सकती है या उन्हें परेशानी हो सकती है. लिहाजा सिर्फ आशंका के आधार पर इस तरह की याचिका पर विचार नहीं किया जा सकता है."
किसने और क्यों दायर की याचिका

एडवोकेट राहुल नरूला ने याचिका दायर कर कहा था कि उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बारे में अखबार में खबर देखी. पिटिशनर राहुल नरूला ने कहा कि वो चाहते हैं कि दिल्ली हाई कोर्ट एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया को निर्देश दे कि वो राधे कृष्ण मंदिर हाथी कल्याण ट्रस्ट और ग्रीन्स जूलॉजिकल, रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर के खिलाफ मामला दायर करे जहां शादी होनी है.

पिटिशनर राहुल नरूला ने कहा कि खबरों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद शादी के कार्ड के मुताबिक प्री-वेडिंग और शादी के फंक्शन एक से तीन मार्च तक गुजरात के जामनगर में रिलायंस ग्रीन्स में हैं. पिटीशन में कहा गया है कि आरआईएल का ग्रीन्स जूलॉजिकल, रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर और राधे कृष्ण मंदिर हाथी कल्याण ट्रस्ट पर डायरेक्ट कंट्रोल है क्योंकि ये अंबानी के कब्जे वाली प्रॉपर्टी पर स्थित हैं.

उन्होंने कहा कि शादी के इनवाइट इस बात का सबूत है कि मुकेश अंबानी वहां समारोह, पार्टियां, कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं. इनमें इस पर जोर दिया गया है कि जामनगर कॉम्पलेक्स को बचाए गए जानवरों के लिए स्वर्ग में बदल दिया गया है. यहां जानवरों को कार्यक्रम में मनोरंजन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
बचाव पक्ष के वकीलों ने क्या दलील दी

प्राणि उद्यान और ट्रस्ट के वकील ने दलील दी कि याचिका सुनवाई लायक नहीं है और ऐसा लगता है कि इसे छुपे हुए मकसद के साथ दायर किया गया है. वकील ने तर्क दिया कि याचिका इस निराधार आशंका पर आधारित है कि एक प्राइवेट प्रोग्राम में जानवरों के इस्तेमाल की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने अदालत को बताया कि रिलायंस कॉम्प्लेक्स, जामनगर 7500 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें 3,059 एकड़ का ग्रीनफील्ड भी शामिल है. यह एक प्राइवेट कॉम्पलेक्स है जो पब्लिक कार्यक्रमों के लिए खुला नहीं है.

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के घर में खुशियों का माहौल है. दरअसल उनके सबसे छोटे बेटे, अनंत अंबानी जल्द ही अपनी लव लाइफ राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस जोड़ी ने कुछ सालों तक डेटिंग की थी और साल 2023 में ग्रैंड इंगेजेंट की थी. वहीं अब, गुजरात के जामनगर में अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शंस की शुरुआत हो चुकी है जिसकी झलक भी सामने आ गई है.

अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शंस की इनसाइड झलक आई सामने
हाल ही में, एक अंबानी फैन पेज ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शंस की इनसाइड झलक शेयक की है. तस्वीरों में से एक में अंबानी फैमील के जामनगर निवास पर हुई आतिशबाजी की झलक देखी जा सकती है. एक अन्य तस्वीर में अनंत की होने वाली दुल्हन के पिता वीरेन मर्चेंट को राधिका के दोस्तों के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. तस्वीर में बिजनेसमैन ब्लैक कलर की बंदगला शेरवानी के साथ कढ़ाईदार नेहरू जैकेट में बेहद जंच रहे थे.

राधिका-अनंत की शादी के गिफ्ट्स होंगे खास
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी बेहद ग्रैंड होगी और पूरा अंबानी परिवार इसकी तैयारियों में लगा हुआ है. वहीं चल रही तैयारियों के बीच, राधिका और अनंत की शादी के गिफ्ट्स के बारे में एक दिलचस्प अपडेट मिला. दरअसल बॉलीवुड शादी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ खूबसूरत मोमबत्तियाँ, जो विशेष रूप से महाबलेश्वर के दृष्टिबाधित कारीगरों द्वारा बनाई गई हैं, को अनंत-राधिका की शादी के गिफ्ट्स में एड किया गया है.

अनंत राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शंस मार्च 2024 से शुरू होंगे
हाल ही में अंबानी फैमिली ने एक इनविटेशन कार्ड की तस्वीर शेयर कर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शंस की शुरुआत की अनाउंसमेंट की थी जो 1-3 मार्च, 2024 तक होने हैं.  कार्ड में मुकेश और नीता द्वारा शेयर किया गया एक हाथ से लिखा हुआ नोट भी शामिल था, जिससे पता चला कि उन्होंने अनंत की लाइफ के नए फेज की शुरुआत के लिए डेस्टिनेशन के रूप में गुजरात के जामनगर को चुना है, क्योंकि यह जगह उनके दिल के बेहद करीब है.

जुलाई 2024 में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की होगी ग्रैंड वेडिंग
अंबानी के एक फैन पेज के मुताबिक  अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की जुलाई 2024 में मुंबई में ग्रैंड शादी होगी. जोड़ी के शादी के फंकशंस 10, 11 और 12 जुलाई को होंगे और उनकी शादी का जश्न अप्रैल 2024 में ही शुरू हो जाएगा. हालांकि, अंबानी परिवार ने अनंत और राधिका की शादी की डेट्स् अभी तक कंफर्म नहीं की हैं.

About rishi pandit

Check Also

बजट में सीमा शुल्क के लिए माफी योजना भी बनाई जा रही, हो सकती है घोषणा

नई दिल्ली इस साल आने वाले बजट से देश के लोगों को काफी उम्मीदें हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *