Thursday , January 16 2025
Breaking News

शासकीय प्राथमिक शाला माची में बसंत पंचमी महोत्सव

 जतारा   
 सरस्वती माता अबतरड दिवस  शासकीय माध्यमिक शाला माची की स्कूल में बसंत पंचमी  महोत्सव के शुभ अवसर पर सरस्वती माता का अबतरड  दिवस  मनाया गया जिसमें सभी स्कूल के बच्चे और गांव के लोग मौजूद रहे बसंत पंचमी महोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया  जिसमे  सरस्वती माता अबतरड दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें माता सरस्वती की  पूजा  अर्चना की और गंगा जली से अभिषेक कराया गया गांव के लोगों द्वारा माता सरस्वती के प्रति इतनी श्रद्धा जागृत हुई की गांव के लोग बड़े ही धूमधाम से पूजा अर्चना की स्कूल के सभी बच्चों ने माता सरस्वती की आरती की और बच्चों ने यह मन्नत मांगी कि हम सभी लोगों के  प्रीति स्नेह  भाव बनाए रखें बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर माता सरस्वती कि पूरे गांव में शोभायात्रा निकल गई जिसमें हमारे मुख्य अतिथि रहे हैं

 माननीय श्री जगमोहन जी शिव शंकर मिश्रा शिव नारायण सेन देवेंद्र कुमार यादव कासिम खान बलराम अहिरवार रजनी वाला जैन विजेंद्र कुमारी श्री आचार्य  अवध नरेश त्रिपाठी श्रीमती निधि साहू बलराम विश्वकर्मा मुख्य  अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत माची  जनपद सदस्य स्वतंत्र कुमार यादव M.A.C श्री उत्तम सिंह B.A.C श्री बालचंद साहू रामलाल  नापित एवं ग्रामीण गढ़ मान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राएं सरस्वती गीता प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम प्रसाद वितरण का कार्य किया गया श्री राम सहाय राय की विदाई की पार्टी का समारोह किया गया शासकीय माध्यमिक शाला माची  विधानसभा जतारा।

About rishi pandit

Check Also

शिवपुरी के चार आदिवासी युवकों को गुजरात से बंधुआ मजदूरी से कराया मुक्त

शिवपुरी सहरिया क्रांति और पुलिस के संयुक्त प्रयासों से हिम्मतनगर स्थित अमरों कंपनी में बंधक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *