Thursday , January 16 2025
Breaking News

अडाणी ग्रीन एनर्जी ने गुजरात के खावड़ा आरई पार्क में 551 मेगावाट सौर क्षमता शुरू की

अडाणी ग्रीन एनर्जी ने गुजरात के खावड़ा आरई पार्क में 551 मेगावाट सौर क्षमता शुरू की

भारत में रेडिसन होटल समूह ने 2023 में नौ ब्रांड के तहत 21 संपत्तियां शामिल कीं

रिलायंस ने रचा इतिहास, मार्केट कैप 20 लाख करोड़ के पार

नई दिल्ली
अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने गुजरात के खावड़ा नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) पार्क में 551 मेगावाट सौर क्षमता शुरू करने की बुधवार को घोषणा की। कंपनी की योजना इस आरई पार्क में 30 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता विकसित करने की है, जिसके अगले पांच वर्षों में चालू होने की उम्मीद है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पूरा होने पर खावड़ा आरई पार्क दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा प्रतिष्ठान होगा।

अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा, ‘‘अडाणी ग्रीन एनर्जी, सौर और पवन के लिए दुनिया के सबसे व्यापक नवीकरणीय ऊर्जा परिवेश में से एक का निर्माण कर रही है।'' उन्होंने कहा कि खावड़ा आरई संयंत्र जैसी साहसिक तथा अभिनव परियोजनाओं के जरिए एजीईएल उच्च वैश्विक मानक स्थापित करना और गीगा-स्केल नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए दुनिया की योजना तथा निष्पादन मानकों को फिर से लिखना जारी रखता है।

बयान में कहा गया कि एजीईएल के पास नौ गीगावॉट से अधिक का परिचालन नवीकरणीय खंड है, जो भारत में सबसे बड़ा है और 12 राज्यों में फैला हुआ है। एजीईएल ने कहा कि उसने आरई पार्क पर काम शुरू करने के 12 महीने के भीतर 551 मेगावाट की सौर क्षमता चालू कर दी, जिसकी शुरुआत सड़कों तथा संपर्क कनेक्टिविटी सहित बुनियादी ढांचे के विकास और एक आत्मनिर्भर सामाजिक परिवेश के निर्माण से हुई।

 

भारत में रेडिसन होटल समूह ने 2023 में नौ ब्रांड के तहत 21 संपत्तियां शामिल कीं

मुंबई
 रेडिसन होटल समूह ने 2023 में नौ ब्रांड के तहत 21 संपत्तियां शामिल करने के साथ भारत में अपने विस्तार को तेज किया है। रेडिसन समूह के बयान के अनुसार, इन 21 होटल में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में समूह की पहली संपत्ति पार्क इन बाय रेडिसन अयोध्या भी शामिल है।

राम लला की पिछले महीने प्राण प्रतिष्ठा के बाद इस गंतव्य ने राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का काफी ध्यान आकर्षित किया है। समूह यह जल्द ही उत्तर प्रदेश के वृन्दावन और मध्य प्रदेश के उज्जैन में ब्रांडेड होटल शुरू करेगा। भारतीय बाजार में रेडिसन होटल समूह 165 से अधिक होटल के संचालन और विकास के साथ सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय होटल संचालक में से एक है।

रेडिसन होटल समूह के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं मुख्य विकास अधिकारी (वैश्विक) एली यूनुस ने कहा, ‘‘हम अपने व्यावसायिक हितधारकों के लिए प्रासंगिक बने रहने के लिए चुस्त और फुर्तीले बने रहेंगे। हम जीवंत और तेजी से बढ़ते भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यहां (भारत) वर्तमान में हमारे 165 से अधिक होटल परिचालन में हैं और बनाए जा रहे हैं।''

रेडिसन होटल समूह के मानद अध्यक्ष एवं प्रधान सलाहकार (दक्षिण एशिया) के. बी. काचरू ने कहा, ‘‘2023 में हमारी उपलब्धि ने 2024 में हमारे लिए वृद्धि का मजबूत मार्ग तैयार किया है। जिन बाजारों में अभी तक पहुंचा नहीं गया है वहां विस्तार करने और हमारी उपस्थिति को मजबूत करने पर हमारा ध्यान है।''

रिलायंस ने रचा इतिहास, मार्केट कैप 20 लाख करोड़ के पार

मुंबई
 रिलायंस इंडस्ट्री ने नया मुकाम हासिल कर लिया है। कंपनी का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपए के पार निकल गया है। रिलायंस यह मुकाम हासिल करने वाली भारत की पहली कंपनी बन गई है। कंपनी के शेयर ने 2,958 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया जिस कारण कंपनी का मार्केट कैप बढ़ा है। दो सप्ताह में क्रढ्ढरु की मार्केट वैल्यू 1 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है। 29 जनवरी को कंपनी का मार्केट कैप 19 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े पर पहुंचा था।

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में कारोबार शुरू होते ही रिलायंस के शेयरों में तेजी शुरू हो गई थी और कुछ ही देर में ये 2 फीसदी तक उछलकर 2958 रुपये के लेवल पर पहुंच गए, जोकि इसका ऑल टाइम हाई लेवल भी है। शेयर की कीमतों में आए इस उछाल के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी 20 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज (क्रढ्ढरु) के शेयरों में पिछले एक साल से ही तेजी का रुख है। कंपनी के शानदार प्रदर्शन के चलते पिछले 12 महीनों में शेयर लगभग 40 फीसदी ऊपर गए हैं। इसमें अच्छा खासा योगदान आरआईएल की सब्सिडरी जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज का है। जिओ का मार्केट कैप इस दौरान 1.70 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. यह डीमर्जर से पहले के रेट पर पहुंच चुका है।

 

About rishi pandit

Check Also

बजट में सीमा शुल्क के लिए माफी योजना भी बनाई जा रही, हो सकती है घोषणा

नई दिल्ली इस साल आने वाले बजट से देश के लोगों को काफी उम्मीदें हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *