Tuesday , April 22 2025
Breaking News

Chitrakoot: अपहरण के बाद छात्र की हत्या, पत्थर से कुचल कर मारा…पहाड़ पर मिला शव, तीन बदमाशों को दबोचा

चित्रकूट, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में रैपुरा थाना क्षेत्र के एक दुकानदार के पुत्र की बदमाशों ने 50 लाख फिरौती न मिलने पर हत्या कर दी। खोजबीन के बाद पुलिस ने देवांगना से सटे पहाड़ के पास से किशोर का शव बरामद किया। पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है।

रैपुरा कस्बे में किराने की छोटी दुकान के संचालक राजधर कोरी का बेटा सुधांशु (16) कक्षा नौ का छात्र है। शनिवार की दोपहर वह घर से अचानक लापता हो गया था। सोमवार की दोपहर को उनके फोन पर अज्ञात नंबर से बदमाश ने फोन किया और बताया कि पुत्र का अपहरण किया गया है।

इन लोगों ने 50 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी। दुकानदार ने बताया कि पहले उन्होंने इसे मजाक समझा और कहा कि इतना पैसा नकद नहीं है खाता नंबर बताओ तो उसके ट्रांसफर कर दें, तब बदमाशों ने कहा कि नहीं सिर्फ नकद रुपये चाहिए और शाम तक बड़ी पुलिया कर्वी पहुंचो, नहीं तो लड़के को मार देंगे।

खंगाला जा रहा है पुराना रिकॉर्ड
पहाड़ के पास से सुधांशु का खून से लथपथ शव मिला। पत्थर से कूंचकर उसकी हत्या की गई थी। मामले की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह, अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ सिटी हर्ष पांंडेय घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मामले में रैपुरा गांव के बदमाश आलोक पटेल व बहिलपुरवा क्षेत्र के विनय पटेल और प्रिंस पटेल को पकड़ लिया है। इनके पुराने रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है।

About rishi pandit

Check Also

‘KGF फेम रॉकी भाई’महाकाल के दरबार पहुंचे, भस्म आरती में शामिल हुए साउस स्टार यश

उज्जैन  मध्य प्रदेश में स्थित महाकाल की नगरी उज्जैन में सोमवार तड़के बाबा के भक्तों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *