सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ स्वामी विवेकानंद जयंती पर नेहरू युवा केंद्र सतना द्वारा युवा मंडल, महिला मंडल के सहयोग से 19 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 13 जनवरी को सांस्कृतिक दिवस नागौद में, 14 जनवरी को प्रतिभागिता दिवस पर निबंध चित्रकला प्रतियोगिता कल्हारी सोहावल में, 15 जनवरी को सामाजिक सेवा दिवस पर रहिकवारा अमरपाटन में गांव सफाई एवं बोरी बंधान, 16 जनवरी शारीरिक दक्षता दिवस पर रामपुर बघेलान में खेलकूद कार्यक्रम, 17 जनवरी शांति दिवस को साइकिल रैली नशा मुक्ति अभियान, 18 जनवरी कौशल दिवस पर मैहर में रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता एवं समापन कार्यक्रम 19 जनवरी को मझगवां में होगा। जिला युवा अधिकारी वीरदीप कौर ने कार्यक्रम के आयोजन में युवा मण्डल एवं महिला मण्डल के युवाओं को सहभागिता निभाने की अपील की है। साप्ताहिक कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन-दर्शन पर भाषण प्रतियोगिता पंचायतीराज, युवा पर निबंध प्रतियोगिता, महिला हिंसा, नशे के दुष्परिणाम पर चित्रकला प्रतियोगिता एवं आत्मनिर्भर भारत पर गोष्ठी का आयोजन होगा।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 को
11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को मतदाताओं को जागरूक करने एवं प्रजातंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर एवं मतदान केन्द्र स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री विमलेश सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित समारोह में मतदाताओं को बैज लगाकर मतदाता परिचय पत्र प्रदान किया जाएगा तथा शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही फिल्म का प्रसारण किया जाएगा। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्वीप गतिविधियां,कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।