सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ महिला अपराध से सुरक्षा और ‘सम्मान’ के लिए संचालित प्रदेशव्यापी जन-जागरूकता अभियान सम्मान के तहत मंगलवार को दूसरे दिन जिले के विकासखंड उचेहरा अंतर्गत ग्राम परसमनिया के पुलिस चैकी प्रांगण में नुक्क्ड़ नाटक एवं पीपीटी के माध्यम से महिला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक हितिका वासल, डीएसपी किरण कीरो, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सौरभ सिंह, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी, सीडीपीओ उचेहरा सहित विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
परसमनिया में आयोजित जन-जागरूकता अभियान सम्मान कार्यक्रम में पीपीटी का प्रदर्शन, आरंभ युवा समिति द्वारा नुक्कड़ नाटक, सामुदायिक पहुंच एवं महिला अपराध से बचने के लिए डॉयल 100, 1098, 181 का उपयोग महिला अपराध से बचने के लिए करने के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के संदेश को दोहराते हुए उपस्थित लोगों को महिला हिंसा के विरूद्ध सामूहिक शपथ दिलाई गई। जिला पंचायत के सदस्य कमल सिंह मरकाम तथा उनकी टीम ने लोक नृत्य के माध्यम से महिला हिंसा रोकने का संदेश दिया गया।