सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बुधवार को चित्रकूट पहुंचकर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थस्थल चित्रकूट में अमावस्या मेले में अत्यधिक संख्या में श्रृद्धालुओ की पंहुचने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ मेले की सुरक्षा और कानून व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर श्री वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान चित्रकूट के मंदाकिनी घाट, परिक्रमा स्थल सहित विभिन्न प्रमुखों चौराहों, आवागमन के मार्गों और स्थानों का भ्रमण करते हुये अधिकारियों से मेले की तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री वर्मा ने अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन के साथ-साथ सुरक्षा के कड़े प्रबंध और व्यवस्थायें चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिये। इस मौके पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सहित मेले की ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी उपस्थित रहे।
स्टैडिंग कमेटी की बैठक आज
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के लिये जारी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी को विहित स्थानों पर किया जायेगा। इस संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक 8 फरवरी को संयुक्त कलेक्ट्रेट सभागार में अपरान्ह 4 बजे से बैठक आयोजित की गई है। राजनैतिक दलों के अध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों से उपस्थिति का आग्रह किया गया है।
अवैध मदिरा तस्करी में मैहर में 555 आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही
मैहर जिले में कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध रुप से मदिरा उत्पादन, परिवहन एवं बिक्री पर सतत रुप से कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में जनवरी 2024 माह तक विभागीय कार्यवाही में 603 मामले और न्यायालयीन कार्यवाही के 589 मामलों में 555 आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की गई है। आबकारी विभाग द्वारा मैहर जिले में की गई कार्यवाही के दौरान 490 बल्क लीटर देशी मदिरा, 573 बल्क लीटर विदेशी मदिरा, 33 बल्क लीटर बीयर जब्त की गई है। इस दौरान अवैध मदिरा निर्माण की हाथ भट्टियों से 1348 बल्क लीटर मदिरा और 26 हजार 75 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त हुआ है। कलेक्टर मैहर के निर्देशानुसार मैहर जिले में आबकारी अमला मदिरा के अवैध उत्पादन, विक्रय पर लगातार कार्यवाही कर रहा है।